Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी, शिवसेना ने व‍िरोध में उठाई आवाज

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Tue, 04 May 2021 01:50 PM (IST)

    आक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी बंद कराने के लिए शिवसेना पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पदाधिकार‍ियों का कहना है क‍ि आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है। इस पर रोक लगाई जानी चाह‍िए।

    Hero Image
    शिवसेना पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

    मुरादाबाद। आक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी बंद कराने के लिए शिवसेना पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

    जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि आक्सीजन चंद लोगों के सिवा अन्य लोगों को नहीं मिल पा रही है। दवाओं की कालाबाजारी की वजह से आम आदमी परेशान हो रहा है। प्रशासनिक तंत्र को इसके लिए जिम्मेदारी लेनी हाेगी। इसमें मुदित उपाध्याय, कमल सिंह राव समेत अन्य पदाधिकारी रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें