मुरादाबाद में जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी, शिवसेना ने विरोध में उठाई आवाज
आक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी बंद कराने के लिए शिवसेना पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पदाधिकारियों का कहना है कि आम आदमी को काफी परेशानी हो रही है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए।

मुरादाबाद। आक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी बंद कराने के लिए शिवसेना पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि आक्सीजन चंद लोगों के सिवा अन्य लोगों को नहीं मिल पा रही है। दवाओं की कालाबाजारी की वजह से आम आदमी परेशान हो रहा है। प्रशासनिक तंत्र को इसके लिए जिम्मेदारी लेनी हाेगी। इसमें मुदित उपाध्याय, कमल सिंह राव समेत अन्य पदाधिकारी रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।