Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Black Fungus : मुरादाबाद के कोठीवाल डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में ब्लैक फंगस के उपचार पर मंथन

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 05:20 PM (IST)

    कोठीवाल डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में ब्लैक फंगस पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इसमें भारत के अलावा दुबई व सऊदी अरब के देशों से 250 चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट की ओर से किया गया।

    Hero Image
    कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट की ओर से किया गया।

    मुरादाबाद। कोठीवाल डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में ब्लैक फंगस पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। इसमें भारत के अलावा दुबई व सऊदी अरब के देशों से 250 चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट की ओर से किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम के संयोजक ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पाटिल ने बताया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच ब्लैक फंगस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। चिकित्सकों को इसकी गंभीरता और उपचार के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से इस वेबीनार का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता कर्नाटक यूनिवर्सिटी के शल्य चिकित्सक डॉ. एसएम कोठराशेट्टी ने ब्लैक फंगस संबंधित शुरुआती लक्षणों की पहचान बचाव और रोकथाम के उपाय एवं चिकित्सा की बारीकियों पर प्रकाश डाला। इसके बाद ब्लैक फंगस से जुड़े सवाल-जवाब हुए। कोठीवाल डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. स्वतंत्र अग्रवाल ने विषय की महत्ता पर अपने विचार प्रकट करते हुए आयोजकों की प्रशंसा की। डॉ. केके मिश्रा ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में उन्नतिमान रहने के लिए प्रेरित किया। आयोजन में ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग से डॉ. आस्था, डॉ. उदित, डॉ. वैभव ने अहम योगदान रहा।

     

    comedy show banner
    comedy show banner