Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने के विरोध में किसानों ने निकाला जुलूस, बोले भाकियू नेता को दी जाए जेड प्लस सुरक्षा

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 12:46 PM (IST)

    Rakesh Tikait Black Ink Case भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के मुंह पर स्याही फेंकने के विरोध में उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में किसान सड़क पर उतर आए। जुलूस निकालकर टिकैत को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने की मांग की।

    Hero Image
    Rakesh Tikait Black Ink Case : राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट हेम सिंह को सौंपा गया।

    रामपुर, जेएनएन। Rakesh Tikait Black Ink Case : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के मुंह पर स्याही फेंकने के विरोध में उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में किसान सड़क पर उतर आए। जुलूस निकालकर टिकैत को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने की मांग की। इसको लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट हेम सिंह को सौंपा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरू में राकेश टिकैत के मुंह पर स्याही डालने की घटना के विरोध में किसानों ने सड़क पर उतरकर हाईवे पर प्रदर्शन किया। किसान मंगलवार को भाकियू कार्यालय पर एकत्र हुए। जिलाध्यक्ष हसीब अहमद के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट जा रहे थे। निरीक्षण भवन के सामने पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर कलक्ट्रेट जाने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस से किसानों की धक्का मुक्की भी हुई।

    किसान वहीं धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद नगर मजिस्ट्रेट हेम सिंह किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन लेकर किसानों को शांत किया। डीएम के जरिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने की सीबीआई जांच कराने व उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मंजीत सिंह अटबाल, गुरप्रीत सिंह अटबाल, सुखविंदर सिंह, राहत खां, दरयाब सिंह, वीरेंद्र सिंह, होरी लाल, दरियाव सिंह डॉक्टर फूल सिंह राम बहादुर सागर चौधरी राजवीर सिंह चौधरी अजीत सिंह चौधरी सुंदर सिंह सरदार अमृत सिंह मुस्तकीम, बलजीत सिंह, इरफान हसन इत्यादि मौजूद रहे।

    स्याही फेंकने की सीबीआई जांच कराए सरकार : भाकियू अन्नदाता के प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने मंगलवार बयान जारी कर कहा है कि किसान नेता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के ऊपर बेंगलुरु में जो स्याही फेंक उन पर हमला किया गया। भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है। सरकार से सीबीआई कराने जांच की मांग की है।