Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: मुर्गा-मीट विक्रेता लूटकांड के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, तीन को दबोचा; एक घायल

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 02:18 PM (IST)

    बिलारी में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक लुटेरा घायल हो गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने मुर्गा-मीट विक्रेता से लूट की बात कबूली है। उनके पास से लूटे हुए पैसे हथियार और अन्य सामान बरामद हुए हैं। यह घटना मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।

    Hero Image
    लूटकांड के आरोपी मुठभेड़ में ग‍िरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, बिलारी। मुरादाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ दिनों पहले मुर्गा-मीट विक्रेता को लूटने के आरोपितों से मंगलवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई्र। दोनों ओर से हुई फायरिंग में लूट के तीन आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया। जिनमें से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली पुलिस अबूपूरा खुर्द गांव के निकट चेकिंग कर रही थी। जिसके दौरान कुछ लोगों को पुलिस ने रोका, तो आरोपितों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसी दौरान पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार घायल का नाम अब्बास निवासी कोहिनूर मुरादाबाद है। घायल का सीएचसी लाकर उपचार कराया वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

    पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया यह आरोपित लूट के इरादे से खड़े हुए थे। इन्होंने मुर्गा-मीट विक्रेता से लूट की घटना को स्वीकारा है। इनके कब्जे से लूटे गए रुपयों में से साढ़े दस हजार रुपए, एक बाइक, दो तमंचे, दो खोखा कारतूस दो जीवित कारतूस पैन कार्ड और चेक बरामद हुआ है।

    बता दें, 27 जून की शाम 6:30 बजे मुरादाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथीपुर गांव के निकट एक्टिवा स्कूटर पर जाते मुर्गा-मीट विक्रेता मोहम्मद नईम निवासी लाइन पार कुंदरकी कस्बा को बाइक सवार बदमाशों ने रोककर एक लाख रुपये लूट लिए थे। उनकी बिलारी के सहसपुर में मुर्गा-मीट की दुकान है। शाम साढ़े बजे सहसपुर से कुंदरकी अपने घर एक्टिवा स्कूटर से जा रहा था। बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसे रोक लिया और लूट की घटना को अंजाम दिया था।