Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में 26 को लगेगा बड़ा रोजगार मेला, किसी भी ट्रेड में आइटीआइ पास अभ्‍यर्थी हो सकते हैं शाम‍िल

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 05:40 AM (IST)

    बेरोजगारों के ल‍िए राहत भरी खबर है। मुरादाबाद में 26 मार्च को एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन क‍िया जाएगा। इसमेें शामिल होने के ल‍िए इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों को पहलेे पंजीकरण कराना होगा। क‍िसी भी ट्रेड में आटीआइ पास अभ्‍यर्थी इसमें शाम‍िल हो सकते हैं।

    Hero Image
    इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों को पहलेे पंजीकरण कराना होगा।

    मुरादाबाद। बेरोजगारों के ल‍िए राहत भरी खबर है। मुरादाबाद में 26 मार्च को एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन क‍िया जाएगा।  इसमेें शामिल होने के ल‍िए इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों को पहलेे पंजीकरण कराना होगा। 

    सहायक निदेशक सेवायोजन कमल किशोर ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कांठ रोड परिसर में 26 मार्च को प्रातः 11 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा कौशल विकास मिशन मुरादाबाद के संयुक्त तत्वाधान में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, इसमें तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न कंपन‍ियों को आमंत्रित किया गया है। किसी भी ट्रेड में आइटीआइ उत्तीर्ण, कौशल विकास प्रमाण-पत्र धारी, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक आदि योग्यता धारक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, रंगीन फोटो एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्रों सहित रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। शासन व प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 निर्देशों का पालन करते हुए रोजगार मेले के सभी प्रतिभागियों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनकर आना होगा। बेरोजगार युवक रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा लें।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें