भूपेंद्र सिंह चौधरी पंचायतीराज विभाग की दोबारा जिम्मेदारी मिलने पर बोले, प्रदेश की ग्राम पंचायतों को बनाएंगे आत्मनिर्भर
UP Panchayati Raj Minister Bhupendra Singh Chaudhary मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट में भूपेंद्र सिंह चौधरी को फिर से पंचायती राज विभाग देकर विश्वास जताया है। इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करना है।

मुरादाबाद, जेएनएन। UP Panchayati Raj Minister Bhupendra Singh Chaudhary : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट में भूपेंद्र सिंह चौधरी को फिर से पंचायती राज विभाग को जिम्मेदारी देकर विश्वास जताया है। दोबारा पंचायती राज विभाग मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करना है। ग्राम सभा की जमीनों को चिह्न्ति कराकर वहां दुकानें आदि बनवाई जाएंगी। सोमवार को मंत्री जागरण से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली योगी सरकार में ग्राम पंचायतों में विकास से बड़े काम हुए हैं।
हर ग्राम पंचायत में सचिवालय बनाए गए हैं। वहां प्रधानों और सचिवों को सम्मानजनक ढंग से बैठने की व्यवस्था की जा रही है। ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण हुआ है। व्यक्तिगत शौचालयों का भी निर्माण कराकर ग्रामीण क्षेत्र को ओडीएफ घोषित किया जा रहा है। इस बार फिर से पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी मिली है। ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम होगा। स्वच्छ जल की व्यवस्था होगी। किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारें जन कल्याण के लिए काम कर रही हैं। पारदर्शिता के साथ ग्रामीणों को योजना का लाभ मिलेगा।
संगठन ने जताया भरोसाः प्रदेश की पिछली योगी सरकार में मंत्री रहे कई बड़े नेताओं का इस बार पत्ता साफ हो गया। लेकिन, संगठन में मजबूत पकड़ और पश्चिमी यूपी में जाटों के बड़े नेता होने की वजह से भूपेंद्र सिंह चौधरी अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे। इतना ही नहीं उन्हें योगी सरकार में फिर से पंचायती राज विभाग देकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने अच्छा काम करने पर मुहर लगा दी है।
चबूतरा बनाने का विरोध : घर के बाहर चबूतरा बनाने के विरोध पर पड़ोसियों ने महिला के साथ मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर मुगलपुरा पुलिस ने एनसीआर दर्ज की है। महिला ने अब एसएसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वारसी नगर गली नंबर चार निवासी तारा बी ने बताया कि मुहल्ले में ही रहने वाली फरजाना अपने घर के सामने चबूतरा बना रही थी। आरोप है कि विरोध करने पर फरजाना ने अपने भाइयों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के अनुसार शिकायत करने पर आरोपितों ने बेटियों को घर से उठाकर ले जाने की धमकी दी हैं। एसएसपी ने मुगलपुरा थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।