Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली का ब्लैक कमांडो व रईस ब्रांड का मांझा और जयपुरी-गुजराती पतंगों पर मन आया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 20 Aug 2021 06:02 PM (IST)

    रक्षाबंधन बहन और भाई का पर्व है। लेकिन इस दिन पतंग उड़ाने की परंपरा है।

    Hero Image
    बरेली का ब्लैक कमांडो व रईस ब्रांड का मांझा और जयपुरी-गुजराती पतंगों पर मन आया

    मुरादाबाद, जेएनएन : रक्षाबंधन बहन और भाई का पर्व है। लेकिन, इस दिन पतंग उड़ाने की परम्परा भी खूब है। बाजार में राखियों की दुकान पर बहनों और पतंग की दुकान पर भाईयों की भीड़ है। शहर में जगह-जगह पतंग के काउंटर सजे हुए हैं। बच्चों के लिए टीवी पर आने वाले कार्टून के केरेक्टर की पतंगे भी हैं। जयपुरी, गुजराती से लेकर बच्चों के लिए पाकीमैन, बेन-10, स्पाइडरमेन, सुपरमैन जैसी पतंगों की भरमार है। वहीं तिरंगा रंग की पतंग भी राष्ट्रीय प्रेम का रंग हवा में घोलेगी। जयपुरी में कई रंगों की पतंगे और गुजरात की पतंग में काला भूत के नाम से पतंग खूब पंसद की जा रही है। पतंग पर काला भूत की पिक्चर भी प्रिट हैं। किशोरवय बच्चों को कार्टून व काला भूत जैसी पतंगे मन को भा रही हैं। रक्षा बंधन पर बच्चे, युवा और बूढ़े सभी पतंग के पेंच लड़ाने में दिलचस्पी दिखाते हैं। हर साल की तरह खुलेआम बिकने वाली चाइनीज पतंग व मांझा अबकी बार बाजार में नहीं है। चील की आकृति में कपड़े की पतंग चाइना से आती थी, जो अबकी बार नहीं है। यह पतंग रामगंगा के किनारे लोग उड़ाने के लिए खरीदते थे। शुक्रवार को ताड़ीखाना चौक पर पतंगों की खरीदारी को खूब भीड़ रही। रक्षाबंधन पर पिता और बेटे भी मिलकर पतंग उड़ाते हैं। जिससे बच्चों के साथ उनके पिता भी पतंगे खरीदते पहुंचे। तीन रुपये से लेकर पचास रुपये तक की पंतग बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन, खरीदारी 10 रुपये तक की पतंगों की अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -- बरेली का ब्लैक कमांडो मांझा पहली पंसद

    पतंग के अलावा मांझा खरीदने में भी किशोर व युवाओं ने समझदारी दिखाई। बरेली का ब्लैक कमांडो और रईस नाम की ब्रांड का मांझा छाया हुआ है। जिसमें ब्लैक कमांडो नाम का मांझा ज्यादा पंसद किया जा रहा है। हालांकि रईस ब्रांड का मांझा भी पेंच लड़ाने में ब्लैक कमांडो से कम नहीं है। लेकिन, ब्लैक कमांडो नाम लोगों के दिमाग में खूब चढ़ गया है। इससे मांझे के प्रति धारणा है कि ब्लैक कमांडो मांझा ही पेंच लड़ाने में हमारी पतंग को बचाएगा और दूसरे की पतंग को काटेगा। दोनों ब्रांड का मांझा 120 रुपये में 900 मीटर मिल रहा है।

    --

    रक्षाबंधन से एक सप्ताह पहले से खरीदारी तेज होती है। लेकिन, दो दिन पहले पतंग खूब बिकती हैं।

    संजीव कुमार, पतंग कारोबारी

    -----

    रक्षाबंधन पर पतंग का क्रेज बहुत रहता है। अबकी बार कोरोना के कारण लोगों पर पैसा कम होने से खरीदारी हलकी है।

    मुकेश कुमार, पतंग कारोबारी

    ----

    साल भर में एक बार ही पतंग उड़ाने का मौका मिलता है। इस दिन बहन से राखी बंधवाने के बाद पतंग उड़ाते हैं।

    ध्रुव, ग्राहक

    ---

    पतंग उड़ाने का आनंद ही कुछ और है। मैं रक्षाबंधन को पूरे दिन पतंग उड़ाता है। इस दिन घरवाले भी नहीं डांटते हैं।

    प्रिस, ग्राहक