Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News : अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर हिंदू लड़की से जबरन निकाह का बनाया दबाव

    मुरादाबाद के डिलारी में एक युवक पर हिंदू युवती को जबरन निकाह की धमकी देने का आरोप है। युवती ने ब्लैकमेलिंग और आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने की शिकायत दर्ज कराई है। अन्य खबरों में देवरिया की एक युवती ने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है जबकि एक महिला ने तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है।

    By Mohd Hasan Edited By: Shivgovind Mishra Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:11 PM (IST)
    Hero Image
    हिंदू युवती से जबरन निकाह करने की दी धमकी। जागरण

    संवाद सूत्र, डिलारी । हिंदू युवती से जबरन निकाह करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। नगर पंचायत ढकिया निवासी युवक की गांव निवासी युवती से काफी दिनों से मोबाइल के जरिए बातचीत हो रही थी, आरोप है कि आरोपित ने इसी दौरान युवती को ब्लैकमेल करते हुए आपत्तिजनक फोटो साझा किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निकाह करने का दबाव बनाते हुए धमकाना शुरू कर दिया। कुछ दिनों तक युवती बदनामी के डर से मामले को दबाती रही। युवक द्वारा जबरन निकाह करने की बात युवती ने अपने स्वजन को बताई। जिसके बाद युवती ने आरोपित अजीम और उसके परिवार बालों के नाम तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    इलाके में फैली सनसनी

    हिंदू लड़की से जबरन, निकाह करने की धमकी, क्षेत्र के एक गांव में हिंदू युवती से निकहा करने की धमकी से सनसनी फैल गई, आरोप है कि नगर पंचायत ढकिया निवासी अजीम पड़ोसी गांव निवासी 20 वर्षीय युबती से काफी दिनों से मोबाइल फोन के जरिए बातचीत कर रहा था।

    इसी दौरान युवती को ब्लैकमेल करते हुए अपनी फोटो के साथ युवती की फोटो आपत्तिजनक हालत में साझा करली, निकाह करने का दवाव बनाते हुए धमकाना शुरू कर दिया।

    कुछ दिनों तक युबती बदनामी के डर से मामले को दबाती रही, युवक द्वारा जबरन निकाह करने की बात पर युबतीने अपने परिजनों को अपबीती बता दी, जिस पर परिजनों ने थाना डिलारी को अजीम व उसके परिवार बालों के नाम तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का श्वसन दिया।

    प्रेम विवाह के बाद पति पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

    देवरिया की युवती ने ठाकुरद्वारा के रमनावाला निवासी युवक से प्रेम विवाह कर लिया। उसके परिजनों ने देवरिया में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवती के बयान और विवाह पंजीयन के आधार पर एफआइआर को समाप्त कर दिया।

    अब युवती रमनावाला में अपने पति के साथ रह रही थी। युवती ने दोबारा पति समेत ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी के अनुसार युवती मायके वालों के साथ जाना चाहती है। अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।

    तीन तलाक व छेड़छाड़ के आरोप में सात पर रिपोर्ट

    क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने बताया कि भोजपुर के गांव गोहरपुर निवासी निजाम अली के साथ उनका निकाह हुआ था। आरोप है कि तीन वर्ष बाद ही दहेज के खातिर पति ने तीन तलाक दे दिया है।

    महिला ने मारपीट, शारीरिक उत्पीड़न व जान से मारने की धमकी देने के भी ससुरालियों पर आरोप लगाएं हैं। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर निजाम अली, मुस्तफा, रहमत जहां, रहनुमा, सुल्तान, इशरत जहां के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया

    भायपुर के युवक जसपुर में तमंचों के साथ गिरफ्तार

    कोतवाली के ग्राम भायपुर निवासी अजय कुमार पुत्र सुभाष कुमार और दीपक कुमार पुत्र नरेश सिंह को उत्तराखंड के थाना जसपुर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने दोनों का चालान कर जेल भेज दिया है।