Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर में बरेली विजिलेंस टीम का छापा, 30 हजार की रिश्वत लेते जिला अभिहित अधिकारी गिरफ्तार

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2022 06:15 AM (IST)

    Bareilly Vigilance Team Raids in Rampur बरेली से आई एन्टी करप्शन टीम ने बुधवार को जिले में छापा मारा। टीम ने कलक्ट्रेट परिसर से जिला अभिहीत अधिकारी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। टीम उन्हें अपने साथ ले गई है।

    Hero Image
    Bareilly Anti Corruption : मीट व्यापारी से लाइसेंस बहाली के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप

    रामपुर, जेएनएन। Bareilly Vigilance Team Raids in Rampur : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय के अभिहित अधिकारी कुलदीप सिंह को बरेली से आई विजिलेंस टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम उन्हें पकड़कर बरेली ले गई। वहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई अजीमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़पुरा शुमाली निवासी भगवत पुत्र सोमपाल सिंह की शिकायत पर की है। वह मीट व्यापारी हैं। उनका मीट ट्रांसपोर्ट का लाइसेंस था, जो निलंबित कर दिया गया था। लाइसेंस बहाली के लिए उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में आवेदन किया। आरोप है कि अभिहित अधिकारी द्वारा लाइसेंस बहाली के नाम पर उनसे 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई।

    मीट व्यापारी ने इसकी शिकायत एसपी विजिलेंस बरेली से कर दी। एसपी विजिलेंस के आदेश पर एक टीम बुधवार सुबह रामपुर पहुंच गई। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ से मिलकर पूरी जानकारी दी। उनकी अनुमति मिलने के बाद टीम ने शिकायतकर्ता को रुपये दिए और अधिकारी को कलक्ट्रेट के बाहर आवास विकास गंगापुर में सेठी वकील के आवास के पास बुला लिया। वहां शिकायत कर्ता से रुपये लेते हुए अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। यहां से टीम उन्हें लेकर बरेली चली गई। उनकी गिरफ्तारी की जानकारी से कार्यालय के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची है।

    चार माह पहले ही जिले में आए थे अभिहित अधिकारी: मीट व्यापारी से लाइसेंस बहाली के आरोप में विजिलेंस बरेली द्वारा गिरफ्तार अभिहित अधिकारी कुलदीप सिंह चार माह पहले ही जिले में आए थे। उन्होंने सात दिसंबर 2021 को कार्यभार संभाला था। उनकी गिरफ्तारी को लेकर दिन भर चर्चा रही। उनका कार्यालय कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के पास ही है। जिलाधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखेंगे। भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों व अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

    पत्नी को नहीं भेजने पर पति ने खाया जहर : पत्नी को साथ भेजने से इन्कार करने पर युवक ने ससुराल में ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उपचार के बाद युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक की शादी कुछ दिन पूर्व हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवती से हुई थी। पिछले कुछ दिन से युवती मायके में रह रही है। सोमवार को युवक उसे लेने के लिए ससुराल आया।

    युवती के स्वजन ने गेहूं कटाई में व्यस्त होने का हवाला देते हुए उसे भेजने से इन्कार कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर युवक ने ससुराल में जहर का सेवन कर लिया। थोड़ी देर में ही युवक की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे नगर में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार है। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस जानकारी से अनभिज्ञता जता रही है। तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कही है। उधर, यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना है। युवक के स्वजन अस्पताल पहुंच गए हैं। प्रभारी निरीक्षक पीके चौहान ने बताया कि इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं है।