Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank News : बेहतर प्रदर्शन के लिए मुरादाबाद की जिला सहकारी बैंक को 12 जुलाई को मिलेगा पुरस्कार

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jul 2021 11:35 AM (IST)

    Moradabad District Co-operative Bank Performance Award जिला सहकारी बैंक मुरादाबाद को नाबार्ड के चालीसवें स्थापना दिवस पर 12 जुलाई को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। देश की पांच बैंकों को पांच अलग-अलग जोन से बेस्ट परफार्मेंस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।

    Hero Image
    नाबार्ड के चालीसवें स्थापना दिवस पर 12 जुलाई को पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। जिला सहकारी बैंक मुरादाबाद को नाबार्ड के चालीसवें स्थापना दिवस पर 12 जुलाई को पुरस्कार से नवाजा जाएगा। देश की पांच बैंकों को पांच अलग-अलग जोन से बेस्ट परफार्मेंस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। जिसमें मुरादाबाद की जिला सहकारी बैंक भी शामिल है। इससे बैंक अफसरों में हर्ष है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला सहकारी बैंक मुरादाबाद को ओवर आल परफार्मेंस के आधार पर केंद्रीय क्षेत्र में स्थित मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उप्र एवं दिल्ली प्रांत के राज्यों में स्थित केंद्रीय सहकारी बैंकों के मध्य सर्वश्रेष्ठ बैंक के रूप में चयनित किया है। वर्ष 2019-20 की वृद्ध दर 13.76 फीसद रही, जो उप्र के जिला सहकारी बैंकों में सर्वाधिक वृद्धि दर थी। 2020-21 में बैंक की वृद्धि का लक्ष्य 1000 करोड़ से अधिक था। जिसकी पूर्ति 31 मार्च 2021 तक कर ली गई थी। जिससे इस लक्ष्य की पूर्ति के बाद जिला सहकारी बैंक प्रदेश में छठे स्थान पर है। जिला सहकारी बैंक के सीईओ रूप सिंह ने बताया कि 2019-20 व 2020-21 में ऋण वितरण की वृद्धि दर क्रमश: 26.31 फीसद व 43.50 फीसद रही। इसके लिए बैंक के सभापति राजेश कुमार यादव व बैंक प्रबंधक समिति संचालकों के नेतृत्व में कर्मचारियों व अधिकारियों की मेहनत से बैंक ने उपलब्धि हासिल की है।

    पूर्व की तरह जारी रहेगी बंदी : भले ही सरकार ने पांच जुलाई से सरकार ने सबकुछ खोलने के बाद राहत दे दी हो, लेकिन अब भी सम्भल में शनिवार और रविवार को बंदी जारी रहेगी। शुक्रवार की रात 9 बजे से बंदी शुरू होगी और उसके बाद सोमवार के सुबह बाजार खुलेगा। एसडीएम दीपेंद्र यादव ने बताया कि पहले की तरह बंदी जारी रहेगी। अगर किसी ने बंदी के दिन दुकान खोलने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल विकास कुमार सक्सेना ने बताया कि बाजार में गश्त करके बंदी का पालन कराया जाएगा। सभी व्यापारियों को बता दिया गया है कि बंदी पहले की तरह जारी रहेगी।