Azam Khan के विधायक बेटे अब्दुल्ला के मुकदमे में नहीं हो सकी सुनवाई, कोर्ट ने आठ जुलाई की तारीख मुकर्रर की
Azam Khan Son Abdullah Azam विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र और दो पैन कार्ड मामले में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत अब दोनों मामलों में आठ जुलाई को सुनवाई करेगी। अब्दुल्ला के खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया गया था।

जागरण संवाददाता, रामपुर। Azam Khan Son Abdullah Azam : विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र और दो पैन कार्ड मामले में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत अब दोनों मामलों में आठ जुलाई को सुनवाई करेगी। अब्दुल्ला के खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना द्वारा दो जन्म प्रमाण पत्र और दो पैन कार्ड बनवाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोप है कि दोनों दस्तावेजों में अलग-अलग जन्मतिथि दर्शायी गई है।
जन्म प्रमाण पत्र के मुकदमे में अब्दुल्ला के अलावा उनके पिता शहर विधायक आजम खां और मां पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा भी नामजद हैं, जबकि पैन कार्ड मामले में पिता-पुत्र को आरोपित बनाया गया है। दोनों मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। मंगलवार को इस मामले में सुनवाई होनी थी। भाजपा नेता के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि न्यायाधीश के अवकाश पर होने के चलते दोनों मुकदमों में सुनवाई नहीं हो सकी।
महंगाई से आम जनता परेशान : बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद सागर निरंकारी ने कहा कि आने वाला समय बसपा का है। इस समय बसपा की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें। उन्होंने यह बात तहसील मिलक के ग्राम भैसोड़ी स्थित आंबेडकर पार्क में हुई बैठक कही। उन्होंने कहा कि देश में इस समय महंगाई चरम सीमा पर है। इससे आम जनता परेशान है।
अग्निवीर की भर्ती करना देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करना है। आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बसपा अपना परचम लहराएगी। इस अवसर पर हबीब उर रहमान, रमेश श्रीवास्तव, परमानंद श्रीवास्तव, शाकिर खां, मक्खन लाल सागर, अर्जुन सिंह सागर, सेक्टर अध्यक्ष नेमचंद सागर, मुन्ना लाल सागर, मदन लाल सागर, इंद्रजीत सागर, मोहन लाल सागर, फकीरचंद सागर, दर्शन सिंह, विजय कुमार गौतम, बब्बू, हरिनंदन सागर, हरिराम सागर आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।