Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azam Khan के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने काटा केक, लंबी उम्र व अच्छी सेहत के लिए की दुआ

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 15 Aug 2022 07:25 AM (IST)

    Azam Khan Birthday सपाइयों ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व रामपुर शहर विधायक आजम खां का जन्म दिन मनाया। इस मौके पर समर्थकों ने उत्साह के साथ केक काटते हुए उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ की।

    Hero Image
    Azam Khan Birthday : सपा नेता आजम खांं का फाइल फोटो। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, रामपुर। Azam Khan Birthday : सपाइयों (Samajwadi Party Leader) ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व रामपुर शहर विधायक (Rampur MLA) आजम खां (Azam Khan) का जन्म दिन मनाया। इस मौके पर समर्थकों ने उत्साह के साथ केक काटते हुए उनकी लंबी उम्र के लिए दुआ की। साथ ही अच्छी सेहत के साथ मुल्क में अमन चैन कायम रहने के लिए भी दुआ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के तोपखाना स्थित कार्यालय पर जन्म दिन के मौके पर कुरान ख्वानी के बाद उनकी लंबी,उम्र अच्छी सेहत और मुल्क में अमन चैन कायम रहने के लिए दुआ की गई। समर्थकों ने केक काटा। इस मौके पर नेताओं ने जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) के रास्ते में मुश्किलें खड़ी करने, आजम खां (Azam Khan) व अब्दुल्ला आजम खां (Abdulla Azam Khan) एवं उनके परिवार पर झूठे मुकदमें लगाकर परेशान किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्दी उनके समाप्त होने की दुआ की गई।

    इस मौके पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, पूर्व विधायक विजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लाखन सिंह, आसिम राजा, मसूद गुड्डू, प्रमोद गंगवार, अखिलेश कुमार, अमरजीत सिंह, जावेद खां, ओमेंद्र चौहान, शाहजेब खां इत्यादि मौजूद रहे। जिला बदर हो चुके आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने सम्भल में ही उनका जन्म दिन मनाया।

    जुगनू पैलेस में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी उम्र व स्वस्थ रहने की दुआ कराई। फिरोज़ खां आदि कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण किए। इस दौरान जुगनू खां, अकरम हुसैन, आरिफ़ खां, मोनिस कुरैशी, जबर सिंह यादव, सतवीर यादव, इमरान, अब्दुल्ला अकरम, आलम अब्बास, फैज़ान शाही, फराज खान, गुलाम मुस्तफा, निक्की खान आदि मौजूद रहे।

    सड़क हादसों में तीन लोग घायल

    सड़क हादसों में शनिवार की रात तीन व्यक्ति घायल हो गए। बिलासपुर के ग्राम अहमदाबाद निवासी रजनी और मिलक के खमरिया गांव निवासी पप्पू को रठौंडा के पास स्थित डिग्री कालेज के सामने किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों को नगर के सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरे हादसे में ऐमी गांव निवासी अजय को बिलासपुर मार्ग स्थित खानपुर के पास शनिवार की रात नौ बजे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घायल अजय को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner