पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 15 फीट की प्रतिमा मुरादाबाद में स्थापित, पुण्यतिथि पर होगा लोकार्पण
Atal Bihari Vajpayee Statue in Moradabad उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में विकास की उपलब्धियां में एक अध्याय और जुड़ने वाला है। महानगर में रविवार को गुलाबबाड़ी स्थित अटल घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 15 फीट ऊंची प्रतिमा फाउंडेशन पर स्थापित कर दी गई।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Atal Bihari Vajpayee Statue in Moradabad : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में विकास की उपलब्धियां में एक अध्याय और जुड़ने वाला है। महानगर में रविवार को गुलाबबाड़ी स्थित अटल घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 15 फीट ऊंची प्रतिमा फाउंडेशन पर स्थापित कर दी गई। हालांकि अभी इसका लोकार्पण नहीं किया गया है। इसका लोकार्पण अटल बिहारी वाजपेयी की 16 अगस्त को पुण्य तिथि पर कराने की तैयारी में प्रशासन लगा हुआ है। अटल प्रतिमा का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने पर विचार किया जा रहा है।
सिंगल काले संगमरमर के पत्थर की प्रतिमा जयपुर में हुई है तैयारः सिंगल काले संगमरमर की अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा जयपुर में तैयार हुई थी। रविवार को इसकी स्थापना के बाद अब शेष कार्यों को अंतिम रूप देने की तैयारी है। अटल घाट का निर्माण होने के साथ ही अब अटल सर्किट भी 15वें वित्त में प्रस्तावित हो चुका है। प्रभात मार्केट से अटल घाट, रामगंगा पुल होते हुए हाइवे से प्रभात मार्केट तक अटल सर्किट बनेगा। इसमें विक्टोरिया लाइट, ग्रीन बेल्ट के साथ सड़क का निर्माण होना है। लेकिन, इससे पहले एक करोड़ रुपये से तैयार अटल घाट का कार्य पूरा किया जाएगा।
अटल घाट पर लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएंः फाउंटेन, वाटर फाल बैंच व घूमने के लिए पाथ-वे का कार्य शुरू हो चुका है। घास व लाइट लगने का कार्य शेष है। जिसे 15 दिन में पूरा करने के निर्देश महापौर विनोद अग्रवाल ने दिए हैं। सिंचाई विभाग से रामगंगा किनारे पत्थर भी रखे जाने हैं। जिससे अटल घाट की ओर रामगंगा के कटान को रोका जा सके।
क्या कहते हैं महापौरः मुरादाबाद महानगर के महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि अटल घाट की प्रतिमा रविवार को स्थापित कर दी गई। 16 अगस्त को अटल जी की पुण्य तिथि पर लोकार्पण कराया जाएगा। अभी अटल सर्किट का बनाने और सड़क का सुंदरीकरण होना है। अटल घाट का कार्य लगभग फाइनल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।