Ind Vs Pak क्रिकेट मैच के लिए सम्भल में जगह-जगह लगे बिग स्क्रीन टीवी, सट्टा बाजार भी गर्म
Asia Cup 2022 Ind Vs Pak Cricket Match टी-20 विश्व कप के बाद एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर सम्भल शहर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है। मुकाबले से पहले तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जागरण संवाददाता, सम्भल। Asia Cup 2022 Ind Vs Pak Cricket Match : टी-20 विश्व कप के बाद एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर सम्भल शहर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है। मुकाबले से पहले सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कई जगह टीवी लगाने की व्यवस्था की जा रही है। यहां क्रिकेट प्रेमी मैच देख सकते हैं। इसके अलावा लोगों ने घर पर भी मुकाबले को देखने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पाकिस्तान के साथ मुकाबले से भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा। हर क्रिकेट प्रेमी को इस रोमांच का इंतजार रहता है।
वहीं, रविवार को होने वाला मैच कई मायनों में खास रहेगा। एक तो लंबे समय के बाद भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। दूसरा, रविवार का अवकाश होने के कारण छुट्टी की भी कोई टेंशन नहीं रहेगी। लिहाजा क्रिकेट प्रेमियों ने छुट्टी के दिन इस मैच का लाइव लुत्फ उठाने की पूरी तैयारी कर ली है।
कोई अपने परिवार के साथ मैच देखेगा तो कोई दोस्तों के साथ। आमतौर पर भारतीय टीम की जीत के बाद घंटाघर पर क्रिकेट प्रेमी जश्न मनाने के लिए जुटते हैं। भारत-पाक मैच के दौरान कई बार विवाद की स्थिति भी पैदा होती है। इसको देखते हुए पुलिस भी अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।
सबका मानना है कि भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाएगी। मुकाबले में भारत की जीत को लेकर क्रिकेट प्रेमी आश्वस्त है। वैसे भी रिकॉर्ड पूरी तरह भारत के पक्ष में है। मौजूदा भारतीय टीम बेहद मजबूत है।
सम्भल शहर के क्रिकेटरों की बात
क्रिकेटर मोहसिन ने बताया कि क्रिकेट प्रेमियों को झूमने का मौका मिलना तय है। शहर ने इसकी तैयारियां भी कर ली हैं। ढोल और आतिशबाजी का इंतजाम हो गया है। मुकाबला शुरू होने के बाद सबकी नजरें टीवी पर ही टिकी रहेंगी। रेहान का कहना है कि जिस तरह से भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी है।
इसको देखते हुए यह एकतरफा मुकाबला हो सकता है। पाक कभी विश्व कप में भारत से नहीं जीत पाया है। इसका भी उन पर दबाव रहेगा। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम में शानदार बल्लेबाज, ऑलराउंडर और गेंदबाज हैं, जो किसी भी मुकाबले का रुख पलट सकते हैं।
फैजान ने बताया कि पाक टीम को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ेगी। भारतीय टीम जिस तरह की शानदार फॉर्म में है, उसका विजेता बनना तय है। विराट कोहली भी अपनी कप्तानी में पहला विश्व कप जिताने के लिए उत्साहित होंगे। मुझे उम्मीद है कि आज शाम को भारतीय टीम की जीत के बाद क्रिकेट प्रेमी दिवाली मनाएंगे।
उमेर तुफैल का कहना है कि हर क्षेत्र में भारतीय टीम पाकिस्तान की क्रिकेट टीम से मजबूत है बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी क्षेत्ररक्षण में भी कोई सामने नहीं है आज के मैच में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को धूल चटाई अगर विराट कोहली की फॉर्म वापस आ जाती है तो एक मजबूत स्कोर बनेगा अगर रनों का पीछा किया तो भारती के कितनी आसानी से रनों का पीछा कर लेगी।
करोड़ो के सट्टे का अनुमान
एशिया कप में रविवार से भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा। पहले मैच में टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से होगी। इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। बताया जा रहा है कि दुबई मेंं 28 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में अब तक शहर से लाखों रुपये का सट्टा लगाया जा चुका है।
सट्टा बाजार के मुताबिक टॉस के तुरंत बाद ये आंकड़ा करोड़ में पहुंच सकता है। सूत्रों के अनुसार सरायतरीन के मुहल्ला फूल बाग, डाकखाना मार्ग,शाहजीपुरा, हयातनगर, दीपा सराय,कोट गर्वी, में नाम न बताने की शर्त पर सट्टे के रेट्स और फेवरेट टीम के बारे में कुछ जानकारियां भी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।