उत्तराखंड के रामनगर की मीनू जानिये कैसे बन गई हरियाणा-पंजाब की लेडी डान, मीनू करती थी हथियारों की तस्करी
Arms Smuggler Meenu हरियाणा की झज्जर पुलिस हथियार तस्कर मीनू आर्या को उप्र के मुरादाबाद जनपद के कटघर बस अड्डे से गिरफ्तार करके ले गई। स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। हथियारों की तस्करी के लिए कुख्यात है मीनू आर्या उर्फ मीनू डान उर्फ मंजू आर्या।

मुरादाबाद, जेएनएन। Arms Smuggler Meenu : हरियाणा की झज्जर पुलिस हथियार तस्कर मीनू आर्या को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कटघर बस अड्डे से गिरफ्तार करके ले गई। स्थानीय पुलिस को इस मामले की भनक तक नहीं लगी। हथियारों की तस्करी के लिए कुख्यात मीनू आर्या उर्फ मीनू डान उर्फ मंजू आर्या का नाम हरियाणा और पंजाब पुलिस की टॉप लिस्ट में है। दो दिन पूर्व हरियाणा पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। इसके बाद हरियाणा से पीछा करते हुए पुलिस मुरादाबाद तक आ पहुंची थी।
जैसे ही अपने गुर्गों के साथ ही मीनू उत्तराखंड के रामनगर जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी, उसी समय पुलिस ने उसे दबोच लिया। हरियाणा पुलिस ने उसके साथ एक और आरोपित को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले गई। लेकिन जिला पुलिस को इस मामले की भनक तक नहीं लगी। अफसर भी ऐसी सूचना होने से इन्कार कर रहे हैं। हालांकि मुरादाबाद में उसका कोई आपराधिक इतिहास दर्ज नहीं है। लेकिन हरियाणा राज्य में लारेंस बिश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई के लिए कुख्यात है। इस गैंग को मीनू डान और उसके गुर्गे चलाते हैं।
मीनू डान उर्फ मंजू आर्या उत्तराखंड के रामनगर के टांडा रोड की मूलरूप से रहने वाली है। जबकि उसके साथ गिरफ्तार किए गए साथी की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी इकबाल सिंह के रूप में की गई है। हरियाणा पुलिस के मुताबिक बीते सात सितंबर को झज्जर शहर में गुरुग्राम रोड से हथियारों के बल पर एक कार लूटी गई थी। इस मामले में कुल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। हरियाणा पुलिस ने आठ सितंबर को इस मामले के दो आरोपित दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी सूरज उर्फ विक्की और गांव कासनी निवासी यश उर्फ अतुल को छीनी गई गाड़ी के साथ रोहतक क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपितों की भी तलाश शुरू की गई।
बीते शनिवार की रात को हरियाणा पुलिस की टीम कटघर के रोडवेज बस अड्डे में आकर मीनू डान और इकबाल सिंह का इंतजार करने लगी थी। पुलिस को पता चला था कि दोनों दिल्ली की किसी बस से मुरादाबाद के बस अड्डे में आएंगे। इसके बाद वह दोनों रामनगर भी बस जाएंगे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने बस अड्डे में जाल बिछा दिया था। जैसे ही दोनों आरोपित दिल्ली की बस से उतरे वैसे ही हरियाणा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके झज्जर ले गई।
इंटरनेट मीडिया के जरिये हथियारों का करती थी प्रदर्शनः मीनू आर्या इंटरनेट मीडिया में हथियारों के प्रदर्शन करने को लेकर विख्यात थी। उसके फेसबुक अकाउंट में सौ से अधिक पोस्ट अवैध हथियारों को हाथों में लेकर डाले हुए हैं। हरियाणा,पंजाब के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधियों के संपर्क में वह रहती थी। और जरूरत पड़ने पर उन्हें हथियार बेचने का काम करती थी। हालांकि मुरादाबाद में अभी तक मीनू डान का कोई आपराधिक मामला सामने नहीं आया है। मुरादाबाद एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि इस मामले में हरियाणा पुलिस ने मुरादाबाद पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया। कभी-कभी अपराधियों को पीछा करते हुए दूसरे राज्यों की पुलिस पकड़कर 24 घंटे में स्थानीय न्यायालय में पेश कर देती है। इस मामले में स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। स्थानीय स्तर पर आपराधिक रिकार्ड की जानकारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।