Move to Jagran APP

वसीम रिजवी को जूता मारने वाले को 11 लाख का इनाम देने की घोषणा, वीडियो वायरल होने से खलबली

वसीम र‍िजवी को लेकर आए द‍िन व‍िवाद‍ित बयान देने का स‍िलस‍िला जारी है। अब आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन मुरादाबाद के महानगर अध्‍यक्ष वकी रशीद ने व‍िवाद‍ित बयान द‍िया है। कहा क‍ि वसीम रिजवी के खिलाफ कई जगह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

By Narendra KumarEdited By: Sun, 12 Dec 2021 05:00 PM (IST)
वसीम रिजवी को जूता मारने वाले को 11 लाख का इनाम देने की घोषणा, वीडियो वायरल होने से खलबली
कहा क‍ि जो शख्स इस्लाम का नहीं हुआ वही हिंदू धर्म का क्या होगा।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन मुरादाबाद के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने वसीम रिजवी को जूता मारने वाले को 11 लाख रुपये के इनाम देने का एलान किया है। विवादित बयान को लेकर वीडियो वायरल होने से खलबली मच गई है। वकी रशीद ने कहा कि वसीम रिजवी साजिश के तहत हिंदू-मुस्लिम फसाद कराना चाहते हैं। उनकी जांच करानी बहुत जरूरी है।

महानगर अध्‍यक्ष ने कहा क‍ि वसीम रिजवी के खिलाफ कई जगह आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। इससे बचने के लिए विवादित बयानबाजी हो रही है। उन्होंने कहा कि जो शख्स इस्लाम का नहीं हुआ वह हिंदू धर्म का क्या होगा।महानगर अध्‍यक्ष ने कहा क‍ि वसीम के पाक‍िस्‍तानी एजेंट होने का भी अंदेशा है, ऐसे में पूरे मामले की न‍िष्‍पक्ष जांच होनी चाह‍िए। आगामी व‍िधानसभा चुनाव को लेकर यह कोई नई चाल है। चुनाव को ह‍िंदू बनाम मुस्लिम बनाने के ल‍िए साज‍िश रची जा रही है। वहीं दूसरी ओर मामले में वीडियो वायरल होने के बाद संगठनों में खलबली मच गई है।  

यह था मामला : दरअसल शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुछ द‍िनों पूर्व इस्लाम को अलविदा कहकर हिंदू धर्म अपना लिया था। इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम रख ल‍िखा है- जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी। सोमवार को गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद सरस्वती ने सनातन धर्म में उनकी वापसी करवाई। इस मौके पर वसीम रिजवी ने कहा था कि मुझे इस्लाम से बाहर कर दिया गया है, हमारे सिर पर हर शुक्रवार को इनाम बढ़ा दिया जाता है, ऐसे में मैं सनातन धर्म अपना रहा हूं। हिंदू धर्म अपनाने के बाद उन्होंने खुशी जताई थी। 

​​​​​यह भी पढ़ें :-

न‍िर्वस्‍त्र पकड़ा गया दुष्‍कर्म का आरोप‍ित, कहा-पहले कपड़े पहन लूं, फ‍िर पीट लेना, बेहोशी का नाटक कर हो गया फरार

आजम खां की र‍िहाई के ल‍िए पूर्व सभासद ने राष्ट्रपति को खून से ल‍िखा पत्र, कहा-इंसाफ दीज‍िए या मौत

इन राश‍ियों के लोगों के ल‍िए आज का द‍िन है सौभाग्‍यदायक, घर में आएंगी खुश‍ियां, यहां पढ़ें आज का राश‍िफल