विधानपरिषद के स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में अमरोहा के 1463 मतदाता करेंगे वोटिंग, नौ अप्रैैल को होगा मतदान
स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में जनपद के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य सभासद निकायों के चेयरमैन सांसद विधायक जिपं सदस्य व अध्यक्ष वोटिंग करते हैं। इस ...और पढ़ें

मुरादाबाद, जेएनएन। अमरोहा जनपद में प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ-साथ विधान परिषद के मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। 15 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और नौ अप्रैल को जनपद में मतदान होगा। इसमें 1463 मतदाता वोटिंग करेंगे। जिसके लिए प्रशासन ने मतदान केंद्रों का भी निर्धारण कर दिया है।
स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में जनपद के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद, निकायों के चेयरमैन, सांसद, विधायक, जिपं सदस्य व अध्यक्ष वोटिंग करते हैं। इस चुनाव के नामांकन की कार्रवाई मुरादाबाद जनपद में 15 मार्च से शुरू होगी और 19 तारीख तक चलेगी। 21 को नामांकन पत्रों की जांच, 23 मार्च को वापसी व नौ अप्रैल को सुबह आठ से शाम चार बजे तक वोट पड़ेंगे। इसके अलावा 12 तारीख को मुरादाबाद में ही मतगणना संपन्न होगी।
विस चुनाव की मतगणना के अलावा प्रशासन स्थानीय प्राधिकारी चुनाव की भी तैयारियों को जोरशोर के साथ अंजाम देने में जुटा है। उसके द्वारा मतदान केंद्रों के निर्धारण की कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
प्रत्येक ब्लाक में बनेगा मतदान केंद्र: अमरोहा: स्थानीय प्राधिकारी चुनाव नौ अप्रैल को होगा। जिसके लिए प्रशासन ने छह मतदान केंद्र बनाने का फैसला लिया है। यह केंद्र अमरोहा, जोया, मंडी धनौरा, हसनपुर, गजरौला व गंगेश्वरी ब्लाक कार्यालय में बनाए जाएंगे। सभी पर मतदान के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
क्या बोले डीएम: स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए ब्लाक कार्यालयों पर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। सभी जगह मजबूत व्यवस्था रहेगी। - बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी
ईवीएम से पहले होगी मतपत्रों की गिनती: दस मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर प्रशासन गंभीर है। उसके द्वारा पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी भगवान शरण ने बताया कि मंडी समिति परिसर में बने नीलामी चबूतरों पर तैयार कराए गए हाल में मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर की टेबिल के पास अतिरिक्त गणना टेबिल लगाई जाएंगी। डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ही ईवीएम में दर्ज मतों की मतगणना प्रारंभ होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।