यूपी चुनाव 2022 का मतदान होने के बाद मुरादाबाद में बढ़े अपराध, बाइक सवार लुटरे युवती का मोबाइल फोन लूटकर फरार
Moradabad Crime News बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला बैंक कर्मी से मोबाइल लूट घटना को अंजाम दिया गया। लुटेरों ने पहले चलती हुई स्कूटी से धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद मोबाइल लूटकर भाग गए। इस दौरान युवती के सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गई।

मुरादाबाद, जेएनएन। Bike Rider Robbed Mobile Phone : बाइक सवार लुटेरों ने एक महिला बैंक कर्मी से मोबाइल लूट घटना को अंजाम दिया गया। लुटेरों ने पहले चलती हुई स्कूटी से धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद मोबाइल लूटकर भाग गए। इस दौरान युवती के सिर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे स्वजन घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार को युवती के पिता ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के वेब ग्रींस कालोनी में पंडित केदार मुरारी परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 26 वर्षीय पुत्री प्राची मुरारी हरियाणा के गुरुग्राम निजी बैंक में नौकरी करती है। दो दिन पहले वह मतदान के लिए मुरादाबाद आई थी। सोमवार सुबह उसने मतदान किया था। सोमवार शाम करीब चार बजे वह दवाई लाने के लिए स्कूटी से निकली थी। तभी वेब सिनेमा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद उसका आइफोन मोबाइल लूटकर भाग गए। सड़क पर सिर के बल गिरने से प्राची के सिर पर गंभीर चोट लग गई।
सूचना पर पहुंचे स्वजन ने घायल प्राची को तत्काल कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने पीड़ित युवती की हालत गंभीर बताई है। मंगलवार को प्राची के पिता पंडित केदार मुरारी ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। सिविल लाइंस थाना प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।