Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल के बाद अब यूपी के इन पांच ज‍िलों में चलेगा ब‍िजली व‍िभाग का बड़ा अभि‍यान, चेक होंगे सभी धार्मि‍क स्‍थल

    संभल में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का मामला सामने आने के बाद अब मंडल के पांचों जनपदों में धार्मिक स्थलों पर लगे बिजली मीटरों को लेकर चेकिंग अभियान चलेगा। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने अफसरों को निर्देश दिए क‍ि मंडल के सभी जिलों मुरादाबाद रामपुर अमरोहा संभल व बिजनौर में स्थित मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे और गिरिजाघरों में बिजली मीटर लगे होने व संचालन के संबंध में चेकिंग अभियान चलाएं।

    By Tarun Parashar Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 20 Dec 2024 01:04 PM (IST)
    Hero Image
    धार्मिक स्थलों पर लगे बिजली मीटरों को लेकर चलेगा चेकिंग अभियान। - सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। संभल में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का मामला सामने आने के बाद अब मंडल के पांचों जनपदों में धार्मिक स्थलों पर लगे बिजली मीटरों को लेकर चेकिंग अभियान चलेगा। विकास, राजस्व कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बिजली अफसरों को यह निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने कहा कि मंडल के सभी जिलों मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल व बिजनौर में स्थित मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और गिरिजाघरों में बिजली मीटर लगे होने व संचालन के संबंध में चेकिंग अभियान चलाएं। इस दौरान अनिवार्य रूप से यह भी देखा जाए कि इन धार्मिक स्थलों के मीटरों से अन्य विभिन्न कार्यों के लिए बिजली की खपत तो नहीं की जा रही है। पुराने जर्जर पोल होने की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र उन्हें हटाने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं बैठक में सीडीओ रामपुर के बिना पूर्व अनुमति के गैर हाजिर रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

    आयुक्त सभागार में गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई, जिसमें कमिश्नर ने कहा कि प्रत्येक जिले में सीडीओ की देखरेख में विकास खंडवार सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति और क्रियान्वयन की संभावनाओं को लेकर वास्तविक आंकड़े तैयार कराए जाएंगे। इसके लिए बाकायदा एक माह का समय निर्धारित किया।

    सीएमओ से वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी करते हुए कहा कि बच्चों को हर जरूरी वैक्सीन लगनी चाहिए। वैक्सीनेशन के संबंध में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बिजनौर में वैक्सीनेशन और संस्थागत प्रसव के लिए उठाए गए कदम कि सराहना की। कहा कि मंडल के अन्य जिले भी सरकारी अस्पताल, पंजीकृत अस्पताल एवं गैर पंजीकृत अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों का डाटा तैयार कराएं। इससे शत प्रतिशत बच्चों का वैक्सीनेशन कराया जा सकेगा।

    अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर भी कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। टीबी रोगियों के उपचार के लिए हाट स्पाट चिह्नित कर सघन जांच की बात कही। सरकार की प्रत्येक योजना और कार्यक्रम का लाभ हर पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मिले। इसकी मानीटरिंग के लिए उन्होंने गांव को इकाई मानकर योजनाओं को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

    प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने के लिए औषधि प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में बनाए गए अंत्येष्टि स्थलों के निर्माण कार्य के दौरान निर्धारित मानकों के अनुपालन के लिए सत्यापन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआइजी मुनिराज जी, डीएम अनुज सिंह, एसएसपी सतपाल अंतिल समेत मंडल के पांचों जनपदों के डीएम, कप्तान व अन्य अफसर मौजूद रहे।

    अवैध कब्जों व अतिक्रमण को चिह्नित कर जमीनों को कराएं कब्जामुक्त

    कमिश्नर ने अफसरों से कहा कि ऐसे प्रकरण सामने आ रहे हैं जिनमें राजस्व अभिलेखों में तो चरागाह के तौर पर जमीन आरक्षित हैं। लेकिन, उन जमीनों पर अवैध कब्जा अथवा अतिक्रमण है। ऐसे सभी मामलों को चिह्नित करके उन जमीनों को अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए। ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे संचालित करने के साथ जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए जाएं। डीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर रैन बसेरों का औचक निरीक्षण भी करें। यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात व्यतीत न करें।

    यह भी पढ़ें: 'सरकार बदलने दो, सबका ह‍िसाब होगा', संभल में सपा सांसद के प‍िता ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी धमकी; FIR दर्ज