Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: अंग्रेजी की परीक्षा में फेल होने के डर से इंटर के छात्र ने रच दी अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस ने किया बरामद

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 06:15 AM (IST)

    मैनाठेर थाना क्षेत्र के लालवारा गांव निवासी इंटर का छात्र मंगलवार रात करीब दस बजे पिता के लिए बाइक से जूस लेने के लिए घर से निकला था। जूस लेकर संभल मुरादाबाद हाईवे से घर वापस लौट रहा था।

    Hero Image
    पुलिस ने पूछताछ के बाद छात्र को स्‍वजन को सौंप दिया

    मुरादाबाद, जेएनएन। मैनाठेर थाना क्षेत्र से बुधवार रात इंटर के छात्र ने खुद के अपहरण की सूचना स्वजन को दी थी। मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को देर शाम पुलिस ने छात्र को दिल्ली रोड से बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में छात्र ने बताया कि अंग्रेजी की परीक्षा के डर के कारण ही उसने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद छात्र को स्वजन को सौंप दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनाठेर थाना क्षेत्र के लालवारा गांव निवासी इंटर का छात्र मंगलवार रात करीब दस बजे पिता के लिए बाइक से जूस लेने के लिए घर से निकला था। जूस लेकर संभल मुरादाबाद हाईवे से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान बीच छात्र ने दोस्त को फोन कर बताया था कि उसका कार सवार कुछ लोग अपहरण ले जा रहे हैं। स्वजन ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही मौके पर पहुंचे थे छात्र की बाइक बरामद हुई थी। मोबाइल बंद आ रहा था। इस घटना के बाद पुलिस के होश उड़ गए थे। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी थी। पूछताछ में पता चला कि बुधवार को छात्र का अंग्रेजी का पेपर था,इसी के डर से उसने खुद के अपहरण की साजिश रची थी। बुधवार शाम को एक राहगीर ने छात्र के स्वजन को फोन करके बताया कि उनका बेटा दिल्ली रोड में लोदीपुर सीएनजी पंप के पास खड़ा है। सूचना मिलने के बाद मैनाठेर थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा स्वजन को साथ लेकर मौके पर पहुंचे,और छात्र को सकुशल बरामद कर मैनाठेर थाने ले आए। पूछताछ के बाद पुलिस ने छात्र को स्वजन को सौंपने की कार्रवाई की।