Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्‍भल जिला अस्‍पताल में आग लगाने वाले राजा अंसारी का निकला दुबई कनेक्‍शन, रासुका के तहत होगी कार्रवाई

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2022 08:08 PM (IST)

    बहजोई रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि 28 जून को सम्भल स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय की तीसरी मंजिल पर एक वार्ड में आगजनी की घटना हुई थी जहां रखे गद्दे परदे और अन्य सामान भी जला था।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में जिला अस्‍पताल में आग लगाने वाला राजा अंसारी।

    सम्‍भल, जागरण संवाददाता। जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर 28 जून को एक आग लगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने अपना नाम राजा अंसारी गांव तुर्तीपुर इल्हा थाना नखासा बताया। जिससे पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले वह जिला अस्पताल में दवा लेने आया था, लेकिन समय से उसे दवा नहीं मिली। जिससे क्षुब्ध होकर उसने अस्पताल में आग लगाने की योजना बनाई। पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसके बैग से एक एटीएम कार्ड, पासपोर्ट, विदेशी करेंसी के चार सिक्के और उस लाइटर को भी बरामद किया है, जिससे आग लगाई गई थी। पुलिस ने आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वह आग लगाते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया था। वहीं आरोपित का दुबई कनेक्‍शन भी सामने आया है। अब पुलिस यह जानने की कोशिश में है कि इसके पीछे साजिश तो नहीं है। पुलिस आरोपित पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:- District Hospital Put On Fire : संभल के जिला अस्पताल में आग लगाने वाला राजा अंसारी गिरफ्तार, पास में मिली विदेशी मुद्रा

    बहजोई रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि 28 जून को सम्भल स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय की तीसरी मंजिल पर एक वार्ड में आगजनी की घटना हुई थी, जहां रखे गद्दे, परदे और अन्य सामान भी जला था। शुरुआत में इस घटना को शार्ट सर्किट माना जा रहा था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में एक युवक के द्वारा आग लगाने का मामला प्रकाश में आया। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात युवक की तलाश तेज कर दी। शनिवार की शाम को मुरादाबाद सम्भल मार्ग पर वाजिदपुरम मोड़ पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

    एसपी के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित का किसी भी प्रकार के संगठन या फिर असामाजिक तत्वों से संबंध होना नहीं पाया गया है। बावजूद इसके जिला अस्पताल में आग लगाया जाना एक बेहद गंभीर और बड़ी त्रासदी जैसी बड़ी घटना हो सकती थी। इसके पीछे कहीं माहौल खराब करने वाले लोगों का हाथ तो नहीं है, इसकी पूरी जांच की जाएगी काल डिटेल खंगालने के साथ ही पुलिस कस्टडी रिमांड के बाद ही पूछताछ हो सकेगी।

    आरोपित से अब तक हुई पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक वह अपने ही गांव में दर्जी की दुकान चलाता था लेकिन समय-समय पर दिल्ली, एनसीआर या अन्य स्थानों पर मेहनत मजदूरी करने भी जाता था। वह मुंबई भी मजदूरी करने गया था, वहां उसने अन्य नगरों में अधिक समय गुजारा। दावा है कि उसने फिल्म इंडस्ट्रीज में भी अभिनय करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। फिलहाल उसके किसी अन्य संगठन से जुड़े होने के साक्ष्य नहीं मिले हैं लेकिन उसके पासपोर्ट पर दुबई की यात्रा का रिकार्ड है। आरोपित ने रिश्ते के भाई के दुबई में नौकरी करने और उनके यहां घूमने की बात स्वीकार की है।