Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad Accident: खराब DCM में ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर, आगे खड़े तीन मजदूरों की मौत; सात घायल

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 04:03 PM (IST)

    Moradabad Accident मुरादाबाद के रामपुर हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। जोया की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने खराब डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

    Hero Image
    ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad Accident: कटघर क्षेत्र में बरेली बाइपास पर खराब खड़ी डीसीएम को जोया की तरफ से आ रही मटर से भरी दूसरी डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। रविवार को तड़के लगभग चार बजे हुए इस हादसे में तीन मजदूरों की डीसीएम के नीचे कुचलकर मौके पर मृत्यु हो गई। परिचालक समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने सभी की हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को हाइवे से हटाकर लगभग आधा घंटे बाद यातायात सुचारू कराया।

    जनपद लखीमपुर खीरी के थाना इशा नगर के गांव चोरा निवासी शंभू, अशोक और थाना ईरा अंतर्गत गांव मिठौनी निवासी लव कुश 22 लोगों के साथ गुरुग्राम में मजदूरी करते थे। सभी लोग गुरुग्राम से एक डीसीएम में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही रविवार को तड़के लगभग चार बजे डीसीएम कटघर क्षेत्र के बरेली बाइपास स्थित कल्याण नगर पुलिया के पास पहुंची तो वह बंद हो गई।

    हादसे के बाद पलटी डीसीएम।

    चालक ने धक्का देने के लिए मजदूरों से कहा

    चालक ने मजदूरों से डीसीएम में धक्का लगाने के लिए कहा। दस मजदूर डीसीएम के आगे खड़े होकर पीछे की तरफ धक्का लगने लगे। तभी जोया की तरफ से आई डीसीएम ने पीछे से डीसीएम में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद डीसीएम आगे की तरफ दौड़ी तो आगे खड़े होकर धक्का लगा रहे दस मजदूर कुचल गए।

    इनकी मौके पर ही मौत

    इससे मौके पर ही शंभू, अशोक और लवकुश की मृत्यु हो गई। जबकि चेतराम, रमेश, राम लखन, मोहित, शांति देवी, देवी, परिचालक राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से भाग गया। हादसे के बाद मटर से भरी डीसीएम ट्रक पलट गया। घायलों का उपचार शहर के कासमास अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

    ये भी पढ़ेंः देहरादून में स्पा सेंटरों पर पुलिस कार्रवाई से मची खलबली, ऐसे मिले 35 Spa Centers का किया चालान

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: नैनीताल में बूंदाबांदी के बाद आया सुधार, उत्तराखंड में 12 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज!

    पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे

    एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हुई है। सभी मृतक जनपद लखीमपुर खीरी के है। स्वजन मौके पर पहुंच गए। शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। घायलों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।