मुरादाबाद में युवती से दुष्कर्म करने वाला सचिवालय कर्मचारी गिरफ्तार, लखनऊ पुलिस ने दबोचा
मुरादाबाद में एक युवती को चाय में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित सचिवालय कर्मचारी गुलजार उल हक को लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मूल रूप से थाना डिलारी अंतर्गत गांव राजपुर केसरिया ठाकुरद्वारा का निवासी है। वह लंबे समय से लखनऊ में रह रहा है। आरोपित ने अपना हिंदू नाम बताकर दोस्ती की और फिर शादी का वादा किया।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। चाय में नशीला पदार्थ देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपित सचिवालय कर्मचारी गुलजार उल हक को लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
आरोपित मूल रूप से थाना डिलारी अंतर्गत गांव राजपुर केसरिया ठाकुरद्वारा का निवासी है। वह लंबे समय से लखनऊ में रह रहा है। आरोपित ने अपना हिंदू नाम बताकर दोस्ती की और फिर शादी का वादा किया।
इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि युवती मूल रूप से गोंडा की रहने वाली है और हजरतगंज स्थित पीजी में रहती हैं। कुछ दिन पहले सचिवालय के पास उनकी मुलाकात आरोपित गुलजार से हुई थी।
आरोपित ने युवती को बहाने से अपने घर बुलाया और चाय में नशीला पदार्थ देकर उनके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच आरोपित ने युवती की अश्लील वीडियो भी बना ली। युवती ने हजरतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इंस्पेक्टर ने बताया कि बुधवार रात आरोपित गुलजार को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।