Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सपोर्टर से 95 लाख की धोखाधड़ी, अहमदाबाद के व्यापारी पर मुकदमा दर्ज

    सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अहमदाबाद की फर्म के मालिक चिंतन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी अमानत में खयानत और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Sat, 06 Feb 2021 09:36 AM (IST)
    Hero Image
    अमानत में खयानत और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। मैंथा एक्सपोर्टर के साथ 95 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक्सपोर्टर ने इस मामले में सिविल लाइंस कोतवाली में अहमदाबाद की फर्म के मालिक पर मुकदमा दर्ज कराया है। एक्सपोर्टर से माल लेकर उसका भुगतान न करने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठगी का यह मामला रामपुर ज‍िले के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित रोशन बाग इंडस्ट्रीयल एरिया का है। यहां नीरज गुप्ता की अग्रवाल एक्सपोर्ट के नाम से मैंथा फैक्ट्री है। उनका मैंथोल क्रिस्टल मैनुफैक्चरिंग एंड सप्लाई का कारोबार है। उन्होंने बताया कि करीब साल भर पहले गुजरात के शहर अहमदाबाद में जय इंटरप्राइज के नाम से फर्म चलाने वाले चिंतन कुमार पुत्र कमलेश भाई बरौत ने उनसे यहां आकर संपर्क किया था। जय इंटरप्राइजेज फर्म सैकेंड फ्लोर ए-12-22 गोकुल गैलेक्सी रेजीडेंसी नियर एसपी रिंग रोड डास्टन सर्किल अहमदबाद में है। उन्होंने माल खरीदने की बात कही। 13 जनवरी को पहले 1100 किलोग्राम मैंथोल क्रिसटल खरीदा, जिसका भुगतान कर दिया। इसके बाद भरोसा जीतकर तीन हजार किलोग्राम माल खरीदा। इसमें भी पहले 10 लाख का भुगतान आरटीजीएस के जरिए कर दिया। बाकी रकम का पेमेंट करने के लिए चार चेक दिए। इनमें एक चेक 20 लाख, दूसरा 10 लाख, तीसरा 12.94 लाख और तीसरा करीब 52 लाख रुपये का था। चेक जमा करने पर खाते में धनराशि न होने के कारण कैश नहीं हो सके। इस पर चिंतन कुमार से बात की तो उसने भुगतान करने से मना कर दिया। कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी तो धमकाने लगा। तब उन्होंने थाने में तहरीर दी। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि इस मामले में अहमदाबाद की फर्म के मालिक चिंतन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

    यह भी पढ़ें 

    Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ में शाही स्नान के पहले ट्रेन संचालन होगा बंद, उत्तराखंड सरकार ने द‍िए आदेश