Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सप्तमी पर काली मंदिर में महाआरती

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2011 04:54 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुरादाबाद।

    चैत्र नवरात्र की सप्तमी पर लाल बाग स्थित काली मंदिर में श्रृंगार आरती मंडल की ओर से महाआरती कर विश्व कल्याण की कामना की गई।

    रविवार की रात काली मंदिर में महंत दत्त गिरि एवं उप महंत गोविंद गिरि ने महाआरती कर एक कुंतल 71 किलो मेवा का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया। महाआरती में मंडल के अध्यक्ष राकेश टंडन, वीरेंद्र गुप्ता, ललता प्रसाद प्रजापति, ओमप्रकाश गोसाई, पारस टंडन, सचिन रस्तोगी, संजय सक्सेना, बहादुर सिंह, इंदु खन्ना आदि के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। शिवसेना की ओर से माता का श्रृंगार और चुनरी चढ़ाकर महाआरती की गई। इसमें जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, राजीव गांधी, बंटी मलिक, तिलकराज शर्मा, अमीर चंद्र, नवनीत शमशेरी, कुलदीप नारायण शर्मा आदि थे। इधर महाकाली मंदिर हरथला में त्रिलोकी नाथ युवा भंडारा समिति की ओर से शिव मोहन मिश्रा ने महाआरती की। इसमें दिनेश चंद्र गोला, राजू प्रजापति, विपिन कुमार, राजेंद्र सिंह, बाबू सिंह आदि थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगवानपुर : चैत्र नवरात्र की सप्तमी पर भटावली स्थित दुर्गा मंदिर में महाआरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इसमें त्रिवेदी प्रसाद शर्मा, अजय शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, प्रभा देवी, उषा देवी, माया देवी आदि थे। इसके अलावा सेरुआ गांव स्थित माता मंदिर, अगवानपुर स्थित चामुंडा देवी, दुर्गा मंदिर और काजीपुरा के मंदिर में भी महाआरती की गई।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर