मुरादाबाद एयरपोर्ट की रखवाली करेंगे पुलिस के 69 जवान, बरेली में लेंगे प्रशिक्षण
भारतीय विमान प्राधिकरण से मिले दिशा-निर्देशों के क्रम में महकमे ने उन 69 पुलिस कर्मियों का चयन शुरू किया गया जिनके कंधे पर एयरपोर्ट की सुरक्षा का भार होगा। इसके तहत जिले के विभिन्न थानों में तैनात सिपाहियों से आवेदन मांगा गया।

मुरादाबाद, जेएनएन। एयरपोर्ट से हवाई जहाज की उड़ान जल्द शुरू होने की तैयारी तेज हो गई है। इससे पहले एयरपोर्ट की सुरक्षा का ताना-बाना बुना जा रहा है। मुरादाबाद पुलिस ने एयरपोर्ट की रखवाली करने वाले उन 69 पुलिस कर्मियों का चयन किया है, जो प्रशिक्षण के लिए बरेली रवाना होंगे। पुलिस कर्मियों की सूची भारतीय विमान प्राधिकरण को भेज दी गई है।
मूंढापांडे एयरपोर्ट से उड़ान शुरू कराने की प्रशासनिक कवायद लंबे समय से जारी है। इसके तहत एयरपोर्ट और उसके आसपास उन मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जो जहाज की उड़ान से पहले जरूरी है। भारतीय विमान प्राधिकरण से मिले दिशा-निर्देशों के क्रम में महकमे ने उन 69 पुलिस कर्मियों का चयन शुरू किया गया, जिनके कंधे पर एयरपोर्ट की सुरक्षा का भार होगा। इसके तहत जिले के विभिन्न थानों में तैनात सिपाहियों से आवेदन मांगा गया। स्वेच्छा से एयरपोर्ट की रखवाली करने वालों की सूची बनाई गई। सभी 69 पुलिस कर्मियों ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर एयरपोर्ट की रखवाली में रुचि दिखाई। महकमे ने सिपाहियों की सूची तैयार की। फिर सूची भारतीय विमान प्राधिकरण बरेली को भेजी गई है।
एयरपोर्ट की निगरानी के लिए 69 पुलिसकर्मियों का चुनाव किया गया है इनकी सूची बनाकर भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण बरेली को भेजा गया है।
विद्यासागर मिश्र, एसपी ग्रामीण मुरादाबाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।