मुरादाबाद में हुई रहस्यमयी चोरी से पुलिस भी हैरान, बंद रहे ताले और अलमारी से गायब हो गए नकदी समेत 20 लाख के जेवर
गलशहीद क्षेत्र में असालतपुरा लंगड़े की पुलिया पर मुहम्मद सुहेल चार मंजिला मकान की तीसरी मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं। जबकि अन्य हिस्से में उसके तीन भाई अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। घर के पास ही सुहेल की इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। गलशहीद थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हो गई। घर से लेकर अलमारी तक तीन तालों के अंदर नकदी और सोने-चांदी के जेवर रखे थे और चोर ने बिना ताला तोड़े ले उड़े। घर के मालिक को चोरी का पता उस समय चला, जब उन्होंने बकरीद की खरीदारी करने के लिए लाकर खोला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गलशहीद क्षेत्र में असालतपुरा लंगड़े की पुलिया पर मुहम्मद सुहेल चार मंजिला मकान की तीसरी मंजिल पर परिवार के साथ रहते हैं। जबकि अन्य हिस्से में उसके तीन भाई अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। घर के पास ही सुहेल की इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान है। पीड़ित के अनुसार बीते कई वर्षों में कड़ी मेहनत के बाद उसने पत्नी के लिए करीब 16 लाख रुपये के जेवर बनवाए थे, इसके साथ ही चार लाख रुपये की नकदी एकत्र की थी। 22 जून को पत्नी आफरी नाज को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। तीन दिनों तक वह अस्पताल में रुके थे। हालांकि, रात में सोने के लिए सुहेल घर आते थे। मंगलवार को बकरीद के लिए खरीददारी करने उद्देश्य से अलमारी का लाकर खोला था। तो उसके होश उड़ गए।
लाकर में रखी चार लाख रुपये की नकदी और लगभग 16 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर गायब थे। गलशहीद थाना पुलिस को सूचना दी। सीओ कटघर डा. अनूप कुमार सिंह, थाना प्रभारी लखपत सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर के सभी सदस्यों को बुलाकर पूछताछ की। पता चला कि घर में सभी ताले बंद थे। अस्पताल से लौटने के बाद भी घर से लेकर लाकर तक का ताला सुहेल ने खोला था। बिना ताला तोड़े बंद लाकर से पैसे और नकदी गायब होने से पुलिस भी हैरान थी। घर में 24 घंटे 15 से अधिक लोग मौजूद रहे थे। सीओ कटघर ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।