औरत के बिना इंसान की जिंदगी अधूरी
मुरादाबाद : तीर्थकर महावीर विश्वविद्यालय में महिला दिवस पर कार्यक्रमों की धूम रही। लघु फिल्म 'औरत'
मुरादाबाद : तीर्थकर महावीर विश्वविद्यालय में महिला दिवस पर कार्यक्रमों की धूम रही। लघु फिल्म 'औरत' के माध्यम से महिला के महत्व को बताया गया। इसके अलावा चार महिला कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
लघु फिल्म के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई कि महिला के बिना इंसान का जीवन अधूरा है। सीजेएमसी के छात्र-छात्राओं की ओर से बनाई गई महज सात मिनट की इस लघु फिल्म में महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा को भी दिखाया गया। संदेश दिया गया कि छोटी-छोटी बात पर हिंसा करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। सीजेएमसी में छात्र-छात्राओं ने भाषण, नृत्य और संगीत के जरिए महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया। विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सीजेएमसी कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र विवेक भारती, विवेक शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। बीपीटी के छात्र महक जैन, सीजेएमसी के छात्र अरूण मोहन, योगेश शर्मा, हर्ष शर्मा की बनाई गई फिल्म 'फेमिनिज्म' भी दिखाई गई। महिला कर्मचारी प्रवेश, धर्मेद्री, पूनम आदि को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सीसीएसआइटी में हुई पोस्टर प्रतियोगिता में करिश्मा प्रथम, सान्या द्वितीय और रितिका अरोड़ा तीसरे स्थान पर रहीं। एजुकेशन कालेज में बीएड और एमएड की छात्राओं ने नाटक, गीत, कविता और डास के जरिए महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया। शुभारंभ डीपीओ डॉ.अनुपमा शाडिल्य और गुरमीत कौर ने किया। छात्र कल्याण निदेशक प्रो. एमपी सिंह, डॉ. आशा अरोड़ा, डॉ. अनिल दीक्षित, डॉ. देवना सेठ आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।