विशाल के साथ रहने को महिला ने पति से ली थी तलाक
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : रेल कर्मचारी विशाल विलियम्स हत्या कांड में जीआरपी को अहम सुराग मिले ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद :
रेल कर्मचारी विशाल विलियम्स हत्या कांड में जीआरपी को अहम सुराग मिले हैं। जिनकी मदद से जल्दी इस घटना का पर्दाफाश करने का जीआरपी ने दावा किया है। सूत्रों की मानें तो महिला मित्र ने विशाल के साथ रहने के लिए पति से तलाक ले लिया था।
एक फरवरी को कैरिज एंड वैगन विभाग में कार्यरत प्रशिक्षु तकनीकी कर्मचारी विशाल विलियम्स की गोली मार कर स्टेशन यार्ड में हत्या कर दी गई थी। हत्या के कुछ देर पहले विशाल के मोबाइल पर महिला की कॉल व एसएमएस आया था। इसी नंबर को खंगालने पर जीआरपी को सफलता मिलने की उम्मीद है। जीआरपी को हत्यारे के साथ साथ हत्या का कारण भी पता चल चुका है। विशाल का पुलिस के एक अधिकारी की पत्नी से अवैध संबंध है। इसकी जानकारी महिला के पति व परिवार के अन्य सदस्यों को भी है। महिला ने विशाल के साथ रहने के लिए पति से तलाक भी ले लिया था। पुलिस अधिकारी ने बदनामी से बचने के लिए तलाक के बाद भी पत्नी को अपने पास रोक रखा था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तैनात पुलिस अधिकारी ने पत्नी को विशाल के पास जाने से रोकने के लिए 15 दिन पहले परिवार के अन्य सदस्यों के साथ विशाल को रास्ते से हटाने की योजना बनायी थी। जीआरपी को हत्यारे का सुराग भी लग गया है और किसने उसे सुपारी दी, इसकी भी जानकारी लग गई है। जीआरपी इंस्पेक्टर अयूब हसन ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से हत्यारोपी का सुराग लग गया है। उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।