21 दारोगाओं को दिया चौकी का प्रभार
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : एसपी सिटी अभिषेक यादव ने उप निरीक्षक यशदेव शर्मा को कोतवाली से प्रभारी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : एसपी सिटी अभिषेक यादव ने उप निरीक्षक यशदेव शर्मा को कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक नई बस्ती, राजेश यादव को कोतवाली से चौकी बुद्ध बाजार, राजीव कुमार को कोतवाली से कंजरी सराय, हिलाल वारिस खां को मुगलपुरा से चौकी फैजगंज, सतीश कुमार को लालबाग चौकी प्रभारी, प्रवीन कुमार को वरबलान चौकी प्रभारी, अरविंद सिंह भदौरिया को तहसील स्कूल चौकी से बंगला गांव चौकी प्रभारी, धर्मेन्द्र को नागफनी से चौकी प्रभारी नागफनी, पुष्पेंद्र सिंह को कटघर से चौकी प्रभारी पीतल बस्ती, विनीत कुमार को कटघर से चौकी इंचार्ज लाजपत नगर, राजपाल सिंह को गलशहीद चौकी से असालतपुरा चौकी प्रभारी, अमित सिंह को गलशहीद से प्रभारी चौकी रोडवेज, रईस अहमद को सिविल लाइंस से कैम्प चौकी प्रभारी, रामवीर सिंह राठी चौकी प्रभारी मकबरा से चौकी प्रभारी हरथला, दीपक कुमार सिविल लाइंस से चौकी इंचार्ज फकीरपुरा, जितेंद्र यादव पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी राम गंगा विहार, वीरेश कुमार थाना मझोला से चौकी राम तलैया, दिनेश शर्मा चौकी प्रभारी मंडी चौक से चौकी इंचार्ज मंडी समिति, नीरज शर्मा चौकी इन्द्रा चौक से चौकी इंचार्ज लाइन पार, मनोज कुमार चौकी इंचार्ज आशियाना से चौकी प्रभारी लाकड़ी फाजलपुर और प्रेम पाल सिंह को मूंढापांडे से चौकी प्रभारी करनपुर बनाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।