Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैडमिंटन में मुरादाबाद की सिमरन स्टेट चैंपियन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 02:21 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद/मुरादाबाद : प्रदेश स्तरीय महिला बैडमिंटन और एथलेटिक्स में मुरादाबाद की खिल

    जागरण संवाददाता, इलाहाबाद/मुरादाबाद : प्रदेश स्तरीय महिला बैडमिंटन और एथलेटिक्स में मुरादाबाद की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बैडमिंटन के एकल वर्ग में सिमरन चौधरी ने चैंपियनशिप अपने नाम की। जबकि एथलेटिक्स की सौ मीटर दौड़ में मुरादाबाद की टीना दूसरे और दो सौ मीटर दौड़ में तीसरे स्थान पर रहीं। तीन हजार मीटर दौड़ में मुरादाबाद को तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में मुरादाबाद मंडल की टीम भी तीसरे स्थान पर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद के अमिताभ बच्चन स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स में बुधवार को हुए बैडमिंटन एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में सिमरन ने वाराणसी की रुद्राणी जायसवाल को 30-26 से मात दी। सिमरन मुरादाबाद के आरआरके स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा हैं। इनके पिता राजकुमार टीएमयू में फिटनेस कोच हैं। इससे पहले भी सिमरन एकल वर्ग की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर चुकी हैं।

    उधर, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में बुधवार को सौ मीटर दौड़ में मुरादाबाद की टीना दूसरे और बरेली की गार्गी गंगवार तीसरे स्थान पर रहीं। टीना दो सौ मीटर दौड़ में तीसरे स्थान पर रहीं। तीन हजार मीटर दौड़ में मुरादाबाद की उजाला को तीसरा स्थान मिला। इसमें लखनऊ की सुधा पहले नंबर पर रहीं। चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में मुरादाबाद मंडल की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसमें पहले नंबर पर लखनऊ और दूसरे पर बरेली की टीम रही।

    comedy show banner
    comedy show banner