Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भए प्रगट गोपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 02 Oct 2016 02:10 AM (IST)

    जागरण संवाददाता,मुरादाबाद: पुराना दसवां घाट में नवरात्र के प्रथम दिन रामलीला मंचन का शुभारंभ हो गय

    जागरण संवाददाता,मुरादाबाद:

    पुराना दसवां घाट में नवरात्र के प्रथम दिन रामलीला मंचन का शुभारंभ हो गया। रामलीला में नारद मोह के साथ ही भगवान श्रीराम का जन्म होते ही जय श्रीराम के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। मंच पर भगवान की सुंदर झांकी की आरती करने के लिए पूर्व विधायक राजीव चन्ना पहुंचे। आरती के बाद ओमकला मंच के कलाकारों के द्वारा लीला का मंचन शुरू हुआ। रामलीला में भगवान विष्णु को राम के रूप जन्म लेना पड़ता है। अयोध्या में जैसे ही मां कौशल्या राम को जन्म देती है,वैसे ही जयकारों से पूजा पंडाल गूंज उठता है। भगवान की पूजा-अर्चना के साथ ही वंदना की जाती है। मंचन के दौरान संजय कुमार,रवी कुमार सैनी,विनोद कुमार पुष्पक के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ........................

    बालरूप के दर्शन करने पहुंचे भोलेबाबा

    लाजपत नगर के रामलीला मैदान में रामकथा मंचन समिति के द्वारा भगवान राम के जन्म की खुशियां मनाई गई। मंच पर सबसे पहले ब्रज से आए कलाकारों ने महारास किया। इसके बाद रामलीला का मंचन शुरू हुआ। महाराज दशरथ यज्ञ भगवान के दिए प्रसाद को तीनों रानियों में बांट देते हैं। इसके बाद भगवान राम,लक्ष्मण,भरत और शत्रुघन का जन्म होता है। अयोध्या में तीनों रानियों से पुत्र जन्म होने के साथ ही बधाइयां गाई जाती है। श्रीराम के बालरूप का दर्शन करने के लिए देवता भी उत्साहित हो जाते है। भगवान शंकर अयोध्या में मदारी के वेश में भगवान राम का दर्शन करने पहुंचते है। इस मंचन को देखकर भक्त भाव-विभोर हो जाते है।