Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंजू व अनिल की घर वापसी

    By Edited By:
    Updated: Sun, 17 May 2015 01:42 AM (IST)

    जागरण संवाददाता,मुरादाबाद : जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू देवी व उनके पति अनिल चौधरी की लगभग ढाई साल के

    जागरण संवाददाता,मुरादाबाद : जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू देवी व उनके पति अनिल चौधरी की लगभग ढाई साल के बाद घर वापसी हो गई। उन्होंने वर्ष 2012 में बसपा से नाता तोड़ कर सपा की सदस्यता ग्रहण की थी।

    बसपा ने वर्ष 2012 में हुए विस चुनावों में अनिल चौधरी को बिलारी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया था। कुछ दिनों के बाद उनका टिकट काटकर लाखन सिंह सैनी को दे दिया गया था। इसके कुछ दिनों के बाद अनिल चौधरी सपा में शामिल हो गए। सपाइयों ने उन्हें बसपा छोड़ने का तोहफा दिया। सूबे में सरकार बनने के बाद सपाइयों ने तत्कालीन बसपा की जिला पंचायत गुलनाज अकबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर अनिल चौधरी की पत्‍‌नी मंजू देवी को जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बिठा दिया। वर्ष 2014 में अनिल चौधरी का झुकाव बसपा की ओर हुआ तो इसकी भनक सपाइयों को भी लग गई। तब से वह बसपा में शामिल होने के लिए किसी अहम् मौके के इंतजार में थे। शनिवार को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें बसपा शामिल करने एलान किया। जिसका बैठक में मौजूद बसपाइयों ने स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान, पूर्व विधायक ग्रीश चंद्र आदि मौजूद थे। मंजू देवी व अनिल चौधरी के मुताबिक उनकी घर वापसी हो गई है। कुनबे से मिलने पर खुशी महसूस हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner