ढोल नगाड़ों के साथ बालाजी की विदाई
मुरादाबाद : श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से श्रीबालाजी महाराज की विसर्जन यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ नि
मुरादाबाद : श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से श्रीबालाजी महाराज की विसर्जन यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ निकली। कटघर पचपेड़ा होली का मैदान से विसर्जन यात्रा में खूब गुलाल उड़ा। नाचते गाते सभी महिला पुरुषों ने विसर्जन यात्रा को रवाना किया।
राजघाट के लिए रवाना बालाजी सरकार की विसर्जन यात्रा महानगर के मुख्य मार्गो से निकली। महिलाएं गीत गाते चल रहीं थीं। समिति की संस्थापिका एवं संयोजिका पीठाधीश विमला राघव के मार्गदर्शन में लोग बसों के माध्यम से राजघाट को रवाना हुए। विसर्जन यात्रा का कटघर क्षेत्र में कई जगह स्वागत हुआ। गुजरी बाबा के भक्तों समेत कई संगठनों ने स्वागत किया। इस मौके पर रवि राघव, संजय अग्रवाल, समीर विद्यार्थी, राजेंद्र, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
-----
बालाजी की मूर्ति स्थापित
मुरादाबाद, जासं: गोविंद नगर स्थित सरस्वती बिहार में बालाजी की मूर्ति स्थापित की गई। पंडित मुरारी लाल शास्त्री ने प्राण प्रतिष्ठा कराई। इस मौके पर मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में पार्षद गगन शर्मा, परमजीत सिंह, आशीष वर्मा, मदन लाल गंगवार, धर्मवीर सिंह, बेवी संह, थान सिंह आदि मौजूद रहे।
सुंदरकांड का हुआ पाठ
मुरादाबाद, जासं : श्री बालाजी संकीर्तन मंडल की ओर से खुशहालपुर स्थित बैंक कालोनी में सुंदर कांड आयोजित हुआ। इसमें अर्चना कपूर व मोहनदास ने बालाजी का गुणगान किया। बांके बिहारी एवं साई बाबा के भजन भी गाए। आयोजकों के मुताबिक सुंदरकांड से सभी दुख दूर होते हैं। इस मौके पर राजेश सक्सेना, अरविंद, अजय कन्हैया, शेखर, रवि आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।