Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्प्रिंग फेयर के लिए नहीं बढ़ी स्टॉल कीमत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 07 Oct 2014 01:24 AM (IST)

    मुरादाबाद। नोएडा एक्सपो मार्ट में 14 अक्टूबर से ऑटम फेयर के बाद अगले वर्ष फरवरी में स्प्रिंग फेयर आय

    मुरादाबाद। नोएडा एक्सपो मार्ट में 14 अक्टूबर से ऑटम फेयर के बाद अगले वर्ष फरवरी में स्प्रिंग फेयर आयोजित होगा। इसमें स्टॉल लेने के लिए आवेदन फार्म मिलना शुरू हो गया है। इस आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सपो मार्ट में ऑटम के बाद अगले वर्ष 2015 में स्प्रिंग फेयर होगा। स्प्रिंग फेयर 20 से 23 फरवरी तक आयोजित होगा। फेयर आयोजक ईपीसीएच (हस्तशिल्प निर्यातक संवर्धन परिषद) ने फेयर में स्टॉल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है। स्टॉल साढ़े छह हजार रुपये प्रति स्क्वायर मीटर रहेगा। निर्यातक कितना बड़ा भी स्टॉल लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ईपीसीएच की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसके अलाव निर्यातकों के पास फार्म भी भेजे जा रहे हैं। निर्यातक नजमुल इस्लाम ने बताया कि अभी पूरा फोकस 14 से नोएडा में होने वाले ऑटम फेयर पर है। इसके लिए छुट्टी में भी सैंपल पैक हो रहे हैं। ऑटम फेयर ही फरवरी के स्प्रिंग फेयर की सफलता को तय करेगा। ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए निर्यातकों के लिए स्टॉल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है। 31 अक्टूबर तक फरवरी के स्प्रिंग फेयर के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।