Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाप से मुक्ति को करें शिव मंत्र का जाप

    By Edited By:
    Updated: Thu, 20 Feb 2014 01:37 AM (IST)

    मुरादाबाद। महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्माचारी महाराज ने कहा कि शिव का जाप मनुष्य के समस्त पापों का नाश कर देता है। कलियुग में ॐ नम: शिवाय से बड़ा कोई मंत्र नहीं है।

    महामंडलेश्वर बुधवार को कंपनी बाग में श्री परिवार दिव्य महायज्ञ समिति के तत्वावधान में आयोजित शिव महापुराण कथा का रसपान करा रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवान शिव अति दयालू हैं। गंगा जल को ॐ नम: शिवाय मंत्र से अभिमंत्रित करके पीने से कई बीमारियां खत्म हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि कलियुग में ज्ञान और वैराग्य दोनों क्षीण हो गए हैं। उन्होंने सती द्वारा भगवान श्रीराम की परीक्षा, शिव द्वारा सती त्याग के प्रसंगों का वर्णन किया। इस दौरान शिव के भजनों पर भाव विभोर होकर अभिनेता राजपाल थिरक उठे। मुख्य यजमान महेश बंसल, कुलदीप विश्नोई, सुधीर, राज ग्रोवर, मूल चंद तोमर, अरुणा, विनोद गुंबर, राजीव अग्रवाल ने व्यास पीठ का स्वागत किया। सुबह के सत्र में श्रीपरिवार के पीठाधीश्वर कृष्णा स्वामी के निर्देशन में आचार्य कामेश्वर नाथ, अखिलेशानंद, संतोष पांडेय, उत्तम कुमार ने शतचंडी महायज्ञ संपन्न कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामेडी नाइट्स पर नो कमेंट

    अब तक दर्जनों फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले हास्य कलाकार राजपाल यादव ने कामेडी नाइट्स के सवाल पर नो कमेंट कहते हुए पल्ला झाड़ लिया। कलर्स पर कामेडी नाइट्स विद कपिल के अलावा स्टार प्लस पर कामेडी कार्यक्रम सीरियल के बदलते क्रेज को लेकर जब सवाल किया तो राजपाल ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। हालांकि जाते-जाते इतना जरूर कहा कि ऐसे शो आते जाते रहते हैं। इसका कोई मायने नहीं है। हम तो शिव भक्त हैं और जहां भी शिव की महिमा का गुणगान होते देखा रुक जाते हैं।