मुख्यमंत्री अखिलेश व सुनिधि चौहान आज शहर में
मुरादाबाद। सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 62वीं सीनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप के सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। गायिका सुनिधि चौहान भी सम्मान समारोह में मौजूद होंगी।
बतौर मुख्य अतिथि मुख्यंत्री रविवार को खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए आ रहे हैं। वह हेलीकाप्टर से सीधे दोपहर 12.30 टीएमयू ग्राउंड में उतरेंगे। वहां चल रही सीनियर नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला देखकर खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे और 2.35 बजे हेलीकाप्टर से वापस लखनऊ लौट जाएंगे। पहला मुकाबला 12.30 बजे से मुख्यमंत्री के सामने होगा। मुख्यमंत्री के साथ नगर विकास मंत्री आजम खां भी आएंगे। गायिका सुनिधि चौहान सम्मान समारोह में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर सीधे टीएमयू में बनाए गए स्थाई हैलीपैड पर उतरेगा। याद रहे कि उत्तर प्रदेश में तीस साल बाद सीनियर नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता हो रही है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।