कानून के खौफ ने घटाई तेजाब की बिक्री
मुरादाबाद। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सरकार द्वारा तेजाब की खुलेआम बिक्री को नियंत्रित करने की कवायद रंग लाने लगी है। महानगर की ही बात करें तो कई इलाकों में बेरोकटोक तेजाब बेचने वाले फुटकर दुकानदार अब तेजाब रखने से कतराने लगे हैं। बाजार की मानें तो तेजाब, खासकर नमक के तेजाब की बिक्री में पिछले चार पांच दिनों में आधे से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि अभी भी शहर के कुछ इलाकों में तेजाब की खुलेआम बिक्री जारी है।
सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के चलते केंद्र सरकार ने जब से तेजाब की खुलेआम बिक्री को नियंत्रित करने की कवायद शुरू की, फुटकर बाजार पर इसका असर दिखना शुरू हो गया। गली-कूचों में तेजाब बेचने वाले परचून दुकानदार इससे कतराने लगे हैं। दरअसल, यह छोटे दुकानदार नहीं चाहते कि तेजाब की बिक्री से उनके बाकी धंधे पर कोई असर पड़े। मानपुर में तेजाब व अन्य केमिकल्स के थोक व्यापारी विजय कुमार के मुताबिक अब अधिकांश छोटे दुकानदारों ने तेजाब बेचना बंद कर दिया है। तेजाब की अधिकांश सप्लाई मेटल के कारखानों और बड़ी फैक्ट्रियों को की जा रही है। हालांकि थोक व्यापारी ये भी स्वीकार करते हैं कि महानगर के कुछ इलाकों में अभी भी तेजाब बेरोकटोक बेचा जाता है।
---------
इनसेट :::
---------
ø सबसे ज्यादा बिकता है नमक का तेजाब
मुरादाबाद : फुटकर दुकानदारों के तेजाब बेचने से कतराने का सबसे ज्यादा असर नमक के तेजाब की बिक्री पर पड़ा है। नमक का तेजाब सबसे कम तीव्रता वाला तेजाब होता है और इसका अधिकांश उपयोग टायलेट व अन्य साफ सफाई के लिए किया जाता है। यही वजह है कि यह तेजाब कई जगहों पर टायलेट क्लीनर के तौर पर भी बेचा जाता है। थोक व्यापारियों के मुताबिक अधिकतर फुटकर दुकानदार सिर्फ नमक का तेजाब बेचते थे और सफाई में इसकी उपयोगिता के चलते खासी मांग भी रहती थी। लेकिन, पिछले चार पांच दिनों के ही भीतर इसकी बिक्री में आधे से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है।
ø सबसे खतरनाक गंधक का तेजाब
मुरादाबाद : बाजारों में अमूमन तीन तरह का तेजाब बिकता है। शोरा का तेजाब (नाइट्रिक एसिड), गंधक का तेजाब (सल्फ्यूरिक एसिड) और नमक का तेजाब (हाइड्रोक्लोरिक एसिड)। इनमें सबसे ज्यादा तीव्र होता है गंधक का तेजाब। इसकी खपत प्रमुख रूप से बैटरी आदि में होती है। सोने व चांदी की सफाई में भी गंधक तेजाब का उपयोग होता है। दूसरा नंबर आता है शोरा के तेजाब का। इस तेजाब का उपयोग धातुओं की सफाई और सोने व चांदी को शुद्ध करने में होता है। गर्म करने के बाद इसकी तीव्रता भी काफी बढ़ जाती है। जबकि नमक के तेजाब की तीव्रता सबसे कम होती है और इसका उपयोग मामूली साफ सफाई के लिए ही होता है।
ø तेजाब बेचने के नियम
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केंद्र सरकार ने तेजाब बिक्री के कुछ नियम निर्धारित किए हैं। इसके मुताबिक तेजाब बेचने के लिए लाइसेंस प्रक्रिया अपनाई जाएगी। फिलहाल 18 साल से कम उम्र वाले व्यक्ति को तेजाब नहीं बेचा जाएगा। तेजाब खरीदने वाले को अपना फोटो पहचान पत्र, पता और फोन नंबर दुकानदार को बताना होगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।