Mirapur News: कर्ज से तंग आकर युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की, पुलिस ने बचाया
मीरजापुर में प्रयागराज-वाराणसी रेल लाइन पर एक युवक आत्महत्या करने जा रहा था जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया। कर्ज से परेशान राजकुमार यादव नामक युवक वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदने वाला था। भैंसा पुलिस चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने कछवां स्टेशन के पास उसे दौड़कर पकड़ा। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह कर्ज से तंग आकर यह कदम उठाने जा रहा था।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। प्रयागराज-वाराणसी रेल लाइन पर कछवां स्टेशन के पास आत्महत्या करने जा रहे युवक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया जिससे उसकी जान बच गई। युवक ने बताया कि कर्ज से छुटकारा पाने के लिए आत्मघाती कदम उठाने का विचार बनाकर ट्रैक की ओर पहुंचा।
ग्राम पंचायत रामचंदरपुर का राजकुमार यादव शनिवार को गांव के उत्तर तरफ से गुजरी रेल लाइन से वंदे भारत ट्रेन के सामने आत्महत्या के लिए दौड़ रहा था। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस चौकी भैंसा प्रभारी राधेश्याम को दिया।
चौकी प्रभारी बिना देर किए ही पुलिस कर्मियों के साथ कछवा स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर तक दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया और उसे थाने ले आकर बैठा लिया। थाना प्रभारी अमरजीत चौहान ने बताया कि अगर पुलिस तत्काल एक्शन नहीं लेती तो शायद युवक की जान चली जाती। मात्र पांच मिनट के बाद ही वाराणसी से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन गुजरी थी।
युवक से पूछताछ में बताया कि इधर कुछ महीनों से वह कर्ज में डूबा था, जिससे छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या करने का निर्णय ले लिया था। युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही पुलिस युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।