जिगना थाना में महिला बैरक व मेस का जल्द पूरा हो काम
जासं, जिगना (मीरजापुर) : पुलिस अधीक्षक द्वारा गुरुवार को जिगना थाना का वाíषक निरीक्षण किया गया। सर्व
जासं, जिगना (मीरजापुर) : पुलिस अधीक्षक द्वारा गुरुवार को जिगना थाना का वाíषक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम थाना जिगना पहुंचकर सलामी में लगी गारद से मान प्रणाम ग्रहण किया। इसके बाद थाना कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों, रजिस्टर आदि की जांच की। एसपी ने निर्माणाधीन महिला बैरक व मेस का काम जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
एसपी ने अपराध रजिस्टर, हत्या बलवा रोकथाम, भूमि विवाद, राजनैतिक सूचना, ग्राम अपराध रजिस्टर आदि को गहनता से चेक किया। इसके बाद शस्त्रागार, बाथरूम, कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, बैरक, मेस, हवालात आदि का निरीक्षण किया। थाने के कर्मचारियों की समस्याओं को सुना व उनके निस्तारण को निर्देशित किया। कंप्यूटर कक्ष की चेकिग के दौरान उपकरणों की उचित देख-रेख व साफ-सफाई का आकलन कर निर्देश दिया। थाने में माल का सही रख-रखाव, निस्तारण तथा भूमि विवाद के मामले में समयबद्ध कार्रवाई, वन माफिया, भू-माफिया व टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण, पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, मुकदमों में प्रभावी पैरवी, एनसीआर के प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सतर्क दृष्टि रखने, जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापन, निगरानी, हिस्ट्रीशीटरों, पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश एसपी ने दिए। साथ ही पाक्सो के अपराध के संबंध में प्रभावी पैरवी की बात कही। इस दौरान पीआरओ पुलिस अधीक्षक, रीडर पुलिस अधीक्षक, डीसीआरबी प्रभारी, थाना प्रभारी जिगना सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। बनाई जाएगी हरगढ़ पुलिस चौकी
पुलिस अधीक्षक ने हरगढ़ में पुलिस चौकी खोलने के संबंध में पूर्व में प्रेषित प्रस्ताव में पुलिस चौकी का नाम अंकित कराते हुए आगे की कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी जिगना को निर्देशित किया। साथ ही निर्माणाधीन महिला बैरक व मेस के भवन का शेष रह गए काम को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।