हमसफर ट्रेन में महिला को अचानक हुआ तेज दर्द, दौड़ी RPF; डॉक्टर की बात सुन पैरों तले खिसकी जमीन
हमसफर एक्सप्रेस में सफर कर रही गर्भवती महिला ने मीरजापुर के पास सात माह के बच्चे को जन्म दिया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रेलवे चिकित्सा टीम और आरपीएफ महिला कांस्टेबल ने ट्रेन को अटेंड किया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला महिला अस्पताल रेफर किया गया। महिला अपने पति के साथ गोरखपुर जा रही थी जहां उसका मायका है।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर। हमसफर ट्रेन 19091 से सफर के दौरान महिला यात्री ने सात माह के बच्चे को जन्म दे दिया। कंट्रोल रूम की सूचना पर मीरजापुर में रेलवे चिकित्सा प्रभारी डा.वीके सिंह, स्वास्थ्य कर्मी शुभम, आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ज्योति रानी, विवेक चौहान की टीम ने ट्रेन को अटेंड किया।
चिकित्स प्रभारी ने बच्चे को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रसूता की हालत गंभीर देख जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं पति पत्नी ने अपने मृत बच्चे को ले गए जिससे उसका अंतिम संस्कार कर सके।
गोरखपुर जा रही थी महिला
मुंबई के बोरीवली निवासी इस्माइल शेख अपनी गर्भवती पत्नी आसमा शेख को लेकर हमसफर ट्रेन के बी-3 कोच में सवार होकर गोरखपुर जा रहे थे। मीरजापुर के पहले आसमा को प्रसव पीड़ा उठने पर वह कराहने लगी और कुछ ही देर में बच्चे को जन्म दे दिया।
कंट्रोल रूम की सूचना पर मीरजापुर स्टेशन पर ट्रेन को डिप्टी एसएस के निर्देश पर रोका गया। यहां जच्चा बच्चा को ट्रेन से उतारा गया और डाक्टर ने देखते ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पति इस्माइल शेख ने बताया कि मुबई में ही रहकर गाड़ी चलाते हैं और परिवार का जीविकोपार्जन करते है।

मीरजापुर : हमसफर ट्रेन में बच्चे को जन्म देने के बाद मीरजापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से महिला को अस्पताल ले जाती आरपीएफ महिला कांस्टेबल ज्योति रानी। जागरण
मुंबई में परिवार का कोई सदस्य न होने के कारण पत्नी के गर्भवती होने के कारण उसे उसके मायका गोरखपुर देखरेख करने के लिए पहुंचाने के लिए जा रहा था। लेकिन मीरजापुर पहुंचे के पूर्व ही आसमा दर्द से कराहने लगी और ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस संबंध में आरपीएफ एसआइ अखिलेश राय ने बताया कि महिला की हालत गंभीर होने पर जिला महिला अस्पताल भेजवाया गया है।
गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान यात्री अचेत
वहीं, दूसरी ओर, गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन 15232 में यात्रा के दौरान एक यात्री अचेत हो गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर विंध्याचल स्टेशन पर ट्रेन रोककर जीआरपी व आरपीएफ की मदद से अचेतावस्था में यात्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया। यहां चिकित्सक ने यात्री को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने स्वजन को सूचना दे दिया गया है।
वहीं पत्नी के आने पर आर्थिक सहयोग कर अंतिम संस्कार कराया जाएगा। जीआरपी विंध्याचल चौकी प्रभारी सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि बिहार प्रांत के बेगूसराय निवासी निरंजन अपने साले रंजित के साथ रायपुर से गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में सवार होकर अपने घर को लौट रहे थे।
रंजित ने बताया कि छिंवकी स्टेशन के आगे निरंजन अचानक अचेत हो गए। काफी प्रयास किया गया, लेकिन होश में नहीं आए। बताया गया कि यात्री पहले से बीमार था और पीलिया से ग्रसित था। साथ ही पत्नी अनमोल देवी ने बताया कि हमलोग अत्यंत गरीब है और शव बिहार ले जाने में दिक्कत होगी।
ऐसे में आर्थिक सहयोग कर दिया जाए तो यहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया जाए। चौकी प्रभारी ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ चौकी प्रभारी एसके सिंह की टीम की ओर से पत्नी के आने पर पैसा एकत्रित कर निरंजन का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।