Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur News: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुल‍िस

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 05:38 PM (IST)

    मीरजापुर के चंदईपुर गाँव में 26 वर्षीय काजल यादव संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। उनका शव कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। काजल की शादी नवंबर 2024 में रविशंकर से हुई थी और उनका एक बच्चा भी है। मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी और पोस्टमार्टम की मांग की।

    Hero Image
    संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता मिला महिला का शव।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। देहात कोतवाली के चंदईपुर गांव की रहने वाली 26 वर्षीय काजल यादव पत्नी रविशंकर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार की सुबह कमरे में फंदे पर उसका शव लटकता हुआ मिला। स्वजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहात कोतवाली सदानंद सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की सूचना पर महिला के शव को पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट जो भी मामला प्रकाश में आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    चील्ह थाना क्षेत्र के भोगांव गांव पचेवरा के रहने वाले लच्छनधारी यादव ने अपनी बेटी काजल की शादी देहात कोतवाली के चंदईपुर गांव के रहने रविशंकर के साथ नवंबर वर्ष 2024 की थी। दोनों से एक बच्चा हुआ है।

    बताया गया कि रविवार की रात काजल अपने घर में खाना खाने के बाद सोने चली गई थी। सुबह देखा गया कि संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव पंखे में बंधे फंदे से लटकते हुए मिला। जानकारी पर मायके वाले पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। उनकी मांग पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।