Mirzapur Accident: दो ऑटो रिक्शा की टक्कर में महिला की मौत, बालक समेत छह घायल
उत्तर प्रदेश के चुनार में चुनार घाट-कछवां मार्ग पर दो ऑटो रिक्शा की टक्कर में रैपुरिया गांव की मेला देवी की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। ऑटो चालक र ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, चुनार (मीरजापुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चुनार घाट-कछवां मार्ग पर मंगलवार की रात बगहां गांव के पास दो आटो रिक्शा में हुई टक्कर में चुनार के रैपुरिया गांव निवासी मेला देवी पत्नी सुक्खू साहनी की मौत हो गई। साथ ही एक बालक समेत छह लोग घायल हो गए। हादसे में में मृतका की 16 वर्षीय पुत्री संजना, ननद पसियाही निवासी मुन्नी देवी व नंदोई राजेश साहनी, सोनभद्र के चोपन निवासी बड़ी ननद धन्नो देवी, गांगपुर चुनार निवासी भांजी चंदा देवी तथा चंदा का चार वर्षीय पुत्र अमन को घायल हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।