Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur Accident: दो ऑटो रिक्शा की टक्कर में महिला की मौत, बालक समेत छह घायल

    Updated: Tue, 20 May 2025 10:08 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के चुनार में चुनार घाट-कछवां मार्ग पर दो ऑटो रिक्शा की टक्कर में रैपुरिया गांव की मेला देवी की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। ऑटो चालक र ...और पढ़ें

    Hero Image
    दो ऑटो रिक्शा की टक्कर में महिला की मौत।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, चुनार (मीरजापुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चुनार घाट-कछवां मार्ग पर मंगलवार की रात बगहां गांव के पास दो आटो रिक्शा में हुई टक्कर में चुनार के रैपुरिया गांव निवासी मेला देवी पत्नी सुक्खू साहनी की मौत हो गई। साथ ही एक बालक समेत छह लोग घायल हो गए। हादसे में में मृतका की 16 वर्षीय पुत्री संजना, ननद पसियाही निवासी मुन्नी देवी व नंदोई राजेश साहनी, सोनभद्र के चोपन निवासी बड़ी ननद धन्नो देवी, गांगपुर चुनार निवासी भांजी चंदा देवी तथा चंदा का चार वर्षीय पुत्र अमन को घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो चालक पसियाहीं निवासी राजेश साहनी ने बताया कि अपने परिवार व अपनी सरहज व साली के साथ चील्ह थाना क्षेत्र के मिश्रधाप तिलठी (कोन) में अपने भांजे के लिए लड़की देखने गए थे। वहां से वापस लौटते समय चुनार घाट की ओर से आ रही अनियंत्रित ऑटो में टक्कर हो गई।

    मौके पर पहुंचे 108 नंबर एंबुलेंस चालक शैलेश तिवारी घायलों पीएचसी पहुंचाया। यहां मेला देवी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर रैपुरिया गांव से मृतका के स्वजन भी रोते बिलखते हुए अस्पताल आ गए। पुलिस भी पहुंच गई थी।