Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सचिव, ग्राम रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक का रोका वेतन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2022 06:07 PM (IST)

    जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) विकास खंड नरायनपुर के छह गांवों में शनिवार को बीड ...और पढ़ें

    Hero Image
    सचिव, ग्राम रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक का रोका वेतन

    जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : विकास खंड नरायनपुर के छह गांवों में शनिवार को बीडीओ पवन कुमार सिंह ने मनरेगा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर बीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित सचिव, मनरेगा कर्मियों को हिदायत दी। बीडीओ ने कार्रवाई करते हुए जलालपुर माफी के ग्राम रोजगार सेवक संजय सिंह व तकनीकी सहायक धीरेंद्र नाथ का आठ दिन व नकहरा में ग्राम पंचायत सचिव जगदीश का एक दिन का वेतन रोकने, सझौली के ग्राम पंचायत सचिव संतोष कुमार राम, संबद्ध ग्राम रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक का एक दिन का वेतन/मानदेय रोकने तथा भवानीपुर ग्राम सचिव का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनादी कराकर श्रमिकों को मनरेगा के तहत कार्य देने का निर्देश दिया गया। बीडीओ पहले जलालपुर माफी गांव में पहुंचे, जहां पौधारोपण के कार्य पर चार श्रमिकों का मस्टर रोल निर्गत कराया गया था, कितु अनुरक्षण कार्य प्रारंभ नहीं मिला। यहां 300 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य है, लेकिन गांव में मनरेगा का एक भी कार्य संचालित होता नहीं मिला, इस पर बीडीओ ने ग्राम रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक को फटकार लगाई। धरम्मरपुर में भी मनरेगा कार्य बंद मिले। नकहरा में इंटरलांकिग कार्य पर 13 श्रमिकों का मस्टर रोल निर्गत किया गया था, कितु मौके पर कार्य बंद मिला। सझौली में विनोद कुमार एवं राजेंद्र यादव के कैटल शेड निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया था। भवानीपुर में भी निरीक्षण के दौरान मौके पर श्रमिक अनुपस्थित पाए गए।