Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पैक के साथ कर्मियों को करनी पड़ती है कार्यालय में इंट्री

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jul 2021 05:46 PM (IST)

    डिजिटल इंडिया रिवाल्यूशन के बाद अब सरकार की ओर

    Hero Image
    इंटरनेट पैक के साथ कर्मियों को करनी पड़ती है कार्यालय में इंट्री

    जागरण संवाददाता, अहरौरा (मीरजापुर) : डिजिटल इंडिया रिवाल्यूशन के बाद अब सरकार की ओर से वाई-फाई रिवाल्यूशन भी किया जा रहा है। वर्तमान में इंटरनेट एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरूरत बन गया है। सरकार नागरिकों को वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर भी वाई-फाई से लैस किया जा रहा है, लेकिन डिजिटल दौर में भी नपा कार्यालय में वाई-फाई इंटरनेट की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। इससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसका पूरा बोझ नपा के आउटसोर्सिंग कर्मियों पर पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र लेना हो या स्वच्छता से संबंधित कार्य सब आनलाइन हो गए हैं। टेंडर, समस्त भुगतान प्रक्रिया आनलाइन किए जा चुके हैं। नक्शा मानचित्र हो या भवन नामांतरण के साथ गृह कर व जल कर सब आनलाइन किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। यहां तक कि शासन की आनलाइन मीटिग के लिए भी इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है। बावजूद इसके नपा कार्यालय में वाई-फाई की सुविधा नहीं है। कम्प्यूटर पर कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी नपा कार्यालय आने से पूर्व अपने मोबाइल का डाटा पैक चेक करते हैं, फिर वह आते हैं। कर्मचारियों के मोबाइल में डाटा पैक न होने की वजह जनता से संबंधित जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। डोंगल या वाई-फाई का प्रबंध कराया जाएगा। इससे नपा कार्यालय में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

    प्रतिभा सिंह, प्रभारी ईओ, अहरौरा।

    comedy show banner
    comedy show banner