बदबू व ओपन ड्रेनेज से मिलेगी निजात
बदबू व ओपन ड्रेनेज से मिलेगी निजात स्वस्थ व निरोगी रहेंगे लोग ...और पढ़ें

बदबू व ओपन ड्रेनेज से मिलेगी निजात
जागरण संवाददाता, मीरजापुर : ग्रामीणों को बदबू और ओपन ड्रेनेज से जल्द ही निजात मिलेगी। सामुदायिक लीच पिट योजना समस्या के निदान में कारगर साबित होगा। गांव में एक पिट से 10 से 12 परिवारों को समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसके बनाने पर लगभग 25 हजार रुपया खर्च आता है। सिटी ब्लाक के दस गांवों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कार्य चल रहा है। इसके हल के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के हर घर को सामुदायिक लीच पिट से जोड़ा जाएगा, जिससे सीवेज का पानी बाहर नहीं बहे। गंदा पानी नहीं बहने से मच्छर-मक्खियां पैदा नहीं होंगे और ग्रामीण स्वस्थ और निरोगी बने रहेंगे।
जल जीवन मिशन एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्लूएम) योजना के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र प्रोजेक्ट सेवाएं कार्यालय यूएनओपीएस की सामुदायिक विकास समन्वयक रंजना ठाकुर के निर्देशन में मीरजापुर के सिटी ब्लाक के 10 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य एवं जागरूकता अभियान चला रहा है। वर्तमान समय में योजना के तहत चार ग्राम पंचायतों के छह राजस्व ग्रामों में सामुदायिक लीच पिट का निर्माण कराया जा रहा है। जिला समन्वयक विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक लीच पिट को लगभग 20 से 23 हजार की लागत से बनाया जा रहा है। इसकी गहराई साढ़े 6 फीट एवं गोलाई साढ़े पांच फीट होती है। प्रत्येक सामुदायिक लीच पिट के माध्यम से 10 से 12 परिवारों को गंदे पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। पानी के जल स्तर में भी वृद्धि होगी। लीच पिट ऐसा पिट होता है, जिसमें रिसाव (मिट्टी में रिसाव) होता है। इसमें लीच होल के माध्यम से गंदा पानी मिट्टी में रिस जाता है।
-----------
10 गांवों में बन रहा सामुदायिक लीच पिट
ब्लाक समन्वयक मनीष पांडेय ने बताया कि विकास खंड सिटी में 10 गांवों का चयन किया गया है। जिसमें अहमलपुर, शोभोपुर, भोड़सर, बरियारपट्टी, गोपालपुर, सादी बनकट, करनपुर, अरगजा पांडेयपुर, मगरदा कला और महुआरी कला गांव हैं। पंचायत राज विभाग के समन्वय से बन रहा है।
-----

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।