Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकी इंचार्ज की दबंगई का वाडियो वायरल, फटकी ना हटाने पर दी जेल में डालने की धमकी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:26 PM (IST)

    विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक दुकानदार को उसकी दुकान की बढ़ी हुई फटकी को लेकर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। दुकानदार द्वारा वीडियो बनाने पर चौकी प्रभारी का गुस्सा और बढ़ गया। नगर सीओ ने वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी की दबंगई का वीडियो वायरल। जागरण

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। विंध्याचल धाम क्षेत्र में धाम चौकी प्रभारी की दबंगई का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में सिविल ड्रेस में एक दारोगा दुकान पर पहुंचते हैं और दुकानदार को धमकी देते हुए उसकी दुकान की बढ़ी हुई फटकी हटाने को लेकर नाराजगी जताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंध्याचल में यह घटना तब घटी जब दुकानदार ने अपनी दुकान की मरम्मत के दौरान फटकी बढ़ा दी थी। इसके बाद धाम चौकी प्रभारी ने दुकानदार को जेल भेजने की धमकी दी। जब दुकानदार ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो चौकी प्रभारी का गुस्सा और भी बढ़ गया।

    रौब झाड़ने का आरोप

    बताया गया कि चौकी प्रभारी इन दिनों नए आए हुए हैं। जो अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रौब झाड़ते रहते हैं। प्रसारित वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चौकी प्रभारी ने दुकानदार का मोबाइल छीनने की कोशिश की। यही नहीं उसे तोड़ने की भी धमकी दी।

    पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। सीओ नगर विवेक जावला ने कहा कि वीडियो देखा नहीं है। देखने के बाद जांच कराई जाएगी। साथ ही पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी।