पीड़ित महिलाएं हेल्पलाइन 1090 पर निश्शुल्क दर्ज कराएं शिकायत
जागरण संवाददाता मीरजापुर पीड़ित महिला अथवा उनकी रिश्तेदार वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 पर निश्शुल्क शिकायत दर्ज कराएं।

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पीड़ित महिला अथवा उनकी रिश्तेदार वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 पर निश्शुल्क शिकायत दर्ज कराएं। शिकायत कराने वाली महिला की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। पीड़िता को किसी भी हालत में पुलिस थाने या किसी आफिस में नहीं बुलाया जाएगा। केबीपीजी कालेज में कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी वर्मा ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न की घटनाओं को सख्ती से रोकने को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा वूमेन पावर लाइन 1090 की स्थापना की गयी है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में वूमेन पावर लाइन ने अपनी एक अलग पहचान बनायी है। इस सेवा को और अधिक प्रभावी ढंग से जागरूक करने लिए सेफ सिटी परियोजना के तहत मिशन शक्ति अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार को सभागार में महिलाओं व छात्राओं में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के लिए लखनऊ की टीम ने प्रोजेक्टर डिसप्ले के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया गया। संयोजक डा. ऋचा शुक्ला ने बताया कि डिजिटल माध्यम से पहुंचना और जागरूकता पैदा करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।