जागरण संवाददाता, मीरजापुर : रेलवे प्रशासन ने कोहरे के चलते विशेष ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद कर दिया था। उन्हीं ट्रेनों को उसी क्रम में अब 31 मार्च तक रद कर दिया है।
वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर (01081) चार मार्च तथा गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (01082) पांच मार्च से साप्तहिकी ट्रेन का संचालन भी शुरू कर दिया है। सीपीआरओ अजित कुमार सिंह ने बताया कि अजमेर-सियालदह (02988) व सियालदह-अजमेर (02987), अलीपुरद्वार-दिल्ली (05483), दिल्ली-अलीपुरद्वार (05484) ट्रेन 31 मार्च तक रद रहेगी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप