Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur News: जरगो नदी में मछली पकड़ते समय डूबने से बुजुर्ग की मौत, परिवार में मातम

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:56 PM (IST)

    चुनार के फुलवारी पिरल्लीपुर में 65 वर्षीय बालकिशुन की जरगो नदी में डूबने से मौत हो गई। वह मछली पकड़ने गए थे। पत्नी के अनुसार उन्हें मिर्गी के दौरे आते थे जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बालकिशुन ताड़ के पत्तों से झाड़ू बनाकर जीवन यापन करते थे और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। घटना से क्षेत्र में शोक है।

    Hero Image
    जरगो नदी में मछली मारते समय डूब कर बुजुर्ग की मौत, परिवार में मातम।

    जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के फुलवारी पिरल्लीपुर निवासी 65 वर्षीय बालकिशुन की मंगलवार की शाम जरगो नदी में डूबने से मौत हो गई। वह कटिया लेकर सततखवा पुल के नीचे मछली पकड़ने गये थे। देर शाम तक घर न लौटने पर ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वह नदी में डूब गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी लाची देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बालकिशुन को मिर्गी के दौरे आते थे, संभवतः दौरा पड़ने से हादसा हुआ। जब स्वजन मौके पर पहुंचे तो मृतक का शव जरगो नदी के किनारे पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    मृतक ताड़ के पत्तों से झाड़ू आदि बनाकर जीवन यापन करता था। परिवार की स्थिति काफी कमजोर बताई जाती है। इनका पुत्र बाबूलाल बेंगलुरु में रहकर किसी कंपनी में काम करता है। उसे सूचना दे दी गई है। मृतक की दो पुत्रियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है। हादसे की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया और माहौल गमगीन हो गया।